Site icon Pratap Today News

अलीगढ की मशहूर गणपत टिक्की वाले की पुरानी दुकान पर पावभाजी खाने आए एक परिवार की पावभाजी में निकले क्रमश: कई कीड़े

कीड़े निकलने की दुकानदार से शिकायत करने पर पैसे लेने से किया इनकार

(संवाददाता संजय सोनी) अलीगढ़ । शहर की नामचीन गणपति टिक्की वाले के यहाँ पावभाजी में निकला कीड़ा , एक ओर जहाँ योगी सरकार दोषियों के खिलाफ कड़े तेवर दिखा रही है। वही अलीगढ़ शहर के नामचीन गणपत टिक्की भण्डार के यहाँ आज देर शाम को एक दंपति अपने परिवार के साथ गणपत टिक्की भण्डार के यहाँ पावभाजी खाने के लिए गया था। जैसे ही टेबल पर पावभाजी की प्लेट आयी। और उस प्लेट से कुछ निवाले उस दम्पति के 5 वर्षीय बेटे ने खाये फिर न जाने क्या हुआ बेटे ने एकाएक पावभाजी खाने से मना कर दिया। हालांकि दम्पति ने बताया कि उनके बेटे को पावभाजी बहुत पसंद है। जब बेटे ने पावभाजी खाने से मना किया तो दंपति ने सोचा कि क्यु न इसे में ही खा लू क्युकी पावभाजी को फेंकने से तो अच्छा ही है। जैसे ही पाव को तोड़ा गया तो देखा कि उसमें से क्रमशः एक के बाद एक कई कीड़े निकल रहे है। दंपति को अपने बच्चे की चिंता होने लगी कि कही हमारे बेटे के पेट मे तो ये कीड़े न पहुंच गए हो , इस पर दंपति घबरा गए और उन्होंने एकाएक गणपत टिक्की के कैश काउंटर पर जाकर पावभाजी में कीड़े निकलने की बात कही तो इस पर दुकानदार भड़क गए और कहने लगा कि मैडम दुनिया तो नॉन वेज खा जाती है। और आप एक कीड़े से डर गये। इस बात जब दम्पत्ति को क्रोध आया और उसकी शिकायत प्रशासन से करने की बात कहने लगे। और उस कीड़े वाली पावभाजी के फोटो खीचने लगें। तो इस बात पर दुकानदार ने अपने को बचाने के लिए दंपति से पावभाजी की प्लेट के पैसे न लिये और मामला वही रफादफा करने की कहने लगे। इसी बीच जब कीड़े वाली पावभाजी की वीडियोग्राफी दंपति करने लगें तो दुकानदार ने वहाँ से जल्दी प्लेट को हटवा दिया। इस मामलें में सबसे बड़ी बात है कि जब शहर के नामचीन खाद्य पदार्थ की दुकान में ऐसा हो रहा है। तो क्या खाद्य विभाग हाथ पर हाथ रखें बैठा है। क्या केवल फोटो छपवाने व सुर्खियों में बने रहने के लिए खाद्य विभाग छापेमारी करता है।

Exit mobile version