राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद अलीगढ़ ने अमृत महोत्सव मनाए जाने की रूपरेखा तथा शिक्षकों की समस्याओं पर अधिकारियों का किया ध्यानाकर्षण
Pratap Today News
(संवादाता बबलू खान) अलीगढ़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) जनपद अलीगढ़ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ0 राजेश चौहान एवं नवनिर्वाचित जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा जी के नेतृत्व में संगठन का शिष्टमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अमृत महोत्सव मनाए जाने की रूपरेखा पर चर्चा एवं शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि देश में जगह-जगह पर आजादी की 75वी वर्षगांठ मनाए जाने के रूप में अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद अलीगढ़ द्वारा विराट अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए सबसे पहले विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे इसके उपरांत जनपद स्तरीय कार्यक्रम किया जाएगा। जिला अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से विरोध जताते हुए कहा कि वर्तमान में ग्रीष्मकाल चल रहा है इस समय अधिकतर बच्चे अपने अभिभावकों के साथ शहर छोड़ कर बाहर गए हुए हैं इसी प्रकार बहुत सारे अध्यापक अध्यापिकाएं जो कि अन्य जनपदों से आकर जनपद अलीगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वह भी अपने मूल निवास पर जा चुके हैं। ऐसी स्थिति में डीबीटी पोर्टल पर बच्चों के फोटो अपलोड कराना उचित नहीं है। इस कार्य को ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर ही कराया जाना चाहिए। इस संबंध में कुछ खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपनी मनमानी करते हुए प्रधानाध्यापकों को अनावश्यक रूप से दंडित करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से घोर आपत्ति व्यक्त की है। सुशील कुमार शर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया कि प्रत्येक माह अधिकारियों के साथ संगठन की एक बैठक जिला स्तर पर कम से कम एक बार तथा विकासखंड स्तर पर शिक्षा अधिकारी के साथ ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी की कम से कम दो बैठक की जानी है। मासिक बैठक में शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से किया जा सकता है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संगठन को अवगत कराया कि वह एक रोस्टर बनाकर प्रत्येक माह संगठन को बैठक के लिए आमंत्रित करेंगे। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जनपद अलीगढ़ में अच्छा कार्य करने के लिए संगठन की पट्टिका पहनाकर एवं संगठन की पत्रिका देकर सम्मानित किया। इसके बाद शिष्टमंडल ने वित्त एवं लेखाधिकारी से मुलाकात की एवं उनको भी समस्याओं से अवगत कराया डॉ0 राजेश चौहान ने वित्त एवं लेखा अधिकारी महोदय को अवगत कराया कि बीआरसी पर शिक्षकों द्वारा जमा की जाने वाली फाइलों का किसी भी प्रकार का अभिलेखीकरण बीआरसी पर उपलब्ध नहीं है। संगठन ने वित्त एवं लेखाधिकारी से मांग की कि आप के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से किसी भी माध्यम से कोई भी फाइल जमा नहीं की जाएगी सभी फाइलें खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित कर्मचारी के माध्यम से ही वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय तक भेजी जाएंगी अगर पुनः ऐसा होता है तो संगठन इसका घोर विरोध करेगा। इसी क्रम में संजय गुप्ता मैं वित्त एवं लेखा अधिकारी महोदय से लेखा पर्ची प्रोविडेंट फंड को कंप्यूटराइज करने की बात रखी इस पर लेखा अधिकारी महोदय ने संगठन को अवगत कराया कि इसकी तैयारी गतिमान हैं। संजय भारद्वाज ने लेखाधिकारी से मांग की कि जिन अध्यापकों का एरिया अवशेष है उनको तुरंत उनके बैंक खाते में भेजा जाए। इस पर वित्त एवं लेखा अधिकारी महोदय ने आश्वस्त किया की जल्द से जल्द सभी का एरियर भुगतान कर दिया जाएगा। इसके बाद संगठन के सभी पदाधिकारियों ने वित्त एवं लेखा अधिकारी को उनके अच्छे कार्यों के लिए पट्टिका पहनाकर एवं पत्रिका देकर सम्मानित किया। शिष्टमंडल में संजय भारद्वाज, बृजपाल सिंह सुमित सिंह, मनोज वार्ष्णेय, संजय गुप्ता, यशपाल विष्ट, सतीश चौहान ,पुष्पेंद्र यादव, राहुल अग्रवाल, उमेश वर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।