Site icon Pratap Today News

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ द्वारा सर्राफा कारोबारी की पत्नी व वेटे कि निर्मम हत्या पर गहरा आक्रोश प्रकट किया तथा अतिशीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने की माँग की – प्रदीप गंगा

(संवाददाता बबलू खान) अलीगढ । उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ द्वारा सर्राफा कारोबारी की पत्नी व वेटे कि निर्मम हत्या पर गहरा आक्रोश प्रकट किया तथा अतिशीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने की माँग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि योगी सरकार में भी अपराधों का ग्राफ पूर्ववर्ती सरकारों की भांति वढ रहा है। व्यापारी वर्ग भयग्रस्त होकर जीवन जी रहा है । सरकार को हर हाल में व्यापारियों के मान- सम्मान एंव जान की सुरक्षा का दायित्व ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। चौरी, डकैती, लूट, हत्या, छिनैती अपरहण आदि की घटना प्रदेश में वढ रही है । अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है जनता न्याय के भटक रही है। श्री गंगा ने व्यापारियों ने हमेशा भा ज पा की सरकार वनाने में तन मन धन से सहयोग किया है लेकिन आज सरकार व्यापारियों की जान ओर माल की रक्षा करने में असमर्थ दिखाई दे रही है। इसे वर्दाश्त नही किया जाऐगा । व्यापार मंडल अतिशीघ्र आंदोलन के माध्यम से प्रदेश सरकार को चेतावनी देने का कार्य करेगा। जिलाध्यक्ष ई. रत्नाकर आर्य ने कहा कि सर्राफा परिवार में हुऐ दोहरे हत्याकांड के दोषियो को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाऐं। एवं पीढिंत परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाऐं। इस मोकें पर महानगर महामंत्री शिवकुमार पाठक, राकेश वाष्र्णेय, अनिल वसंल, सन्तोष वाष्र्णेय आदि थे।

Exit mobile version