डिप्टी सीएम केशव मौर्या अयोध्या मंडल के प्रभारी बने
Pratap Today News
(उत्तर प्रदेश प्रभारी नीरज जैन) लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री समूहों के मंडल बदले,10 जून से शुरू होंगे दूसरे चरण के निरीक्षण दौरे । जून में 10,11,12 व 17,18,19 दो चरण में होंगे मंत्रिसमूह के मंडलीय दौरे । कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को लखनऊ की जिम्मेदारी,पिछली बार ये जिम्मेदारी सुरेश खन्ना के पास थी । डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य को अयोध्या व डिप्टी CM बृजेश पाठक को प्रयागराज का दायित्व।