हनुमानगढ़ी पर ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार पर उमड़ा आस्था का सैलाब
Pratap Today News
(संंवाददाता अनुराग पांडेय ) अयोध्या। जेष्ठ मंगल पर आस्था का सैलाब उमड़ा। ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी बजरंग बली के जयकारों से गुंजायमान होता रहा। राम नगरी में पवित्र सरयू में स्नानार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी तो हनुमान गढ़ी और हनुमान मंदिरों पर दर्शन पूजन करने वालो की लंबी लाइन लगी रही। बजरंग बली के भंडारों की धूम रही जंहा भक्त प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य करते रहे।मंगलवार का दिन बजरंबली के नाम रहा। जेष्ठ का मंगल होने से भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी। गांव शहर दोनों में बजरंग बली के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। राम नगरी में इसका उल्लास कुछ और ही देखने को मिला पवित्र सरयू में स्नान करने वालो की सुबह भोर से ही भारी भीड़ उमड़ी इसके बाद पवित्र मंदिरों में दर्शन पूजन करने वालो का रेला बढ़ा तो पुलिस को भी मोर्चा सम्हालना पड़ा। बजरंग बली के मंदिर हनुमान गढ़ी में दर्शनार्थियों की इतनी लंबी लाइन लगी कि मुख्य मार्ग तक लोगो को लाइन लगाना पड़ा। दोनों जुड़वा शहरों में बजरंग बली के भंडारे के साथ जयकारे की गूंज गूंजती रही। यही हाल ग्रामीण क्षेत्रो में भी दिखाई दिया जंहा लगभग हर चौराहे पर भंडारे का आयोजन कर बजरंग बली के जयकारे मधुर गीतों और भजनों का लोग आनंद लेते रहे। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। कई जगह भजन संध्या के बिशेष आयोजन हुए जंहा सियासी राजनेताओं और संत महात्माओं ने भी अपनी भगीदारी दी। आज के दिन को लेकर नगर और राम नगरी दोनों में याता यात ब्यवस्था बदली रही भीड़ भाड़ वाले स्थानों और मार्गो से बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। चप्पे चप्पे पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर रही इसके बावजूद जेब कतरो की चांदी रही सुबह से शाम तक लोग इनका शिकार बनते रहे। राम लला के दरबार मे हाजिरी लगा दर्शन करने वालो की संख्या में कई गुना बढोत्तरी रही।