Site icon Pratap Today News

अग्नि पीड़ितों को समाजसेवी राजन पाण्डेय ने दी सहायता

(संवाददाता अनुराग पांडेय) अयोध्या। आग लगने से सात परिवारों की गृहस्थी जलकर हुई राख मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा मानूडीह में लगी भीषण आग से तीन दलित व तीन मुस्लिम परिवारों की गृहस्थी पूरी तरीके से जलकर राख हो गई। वहीं घाटोली गांव में एक ब्राह्मण परिवार की गृहस्थी पूरी तरीके से जलकर राख हो गई। अग्निकांड की खबर मिलते ही समाजसेवी राजन पाण्डेय ने अपने पुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडे को भेजकर सभी सातों परिवारों को दरी चद्दर कंबल व एक-एक हजार व पांच-पांच सौ रुपए की त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई और पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उनका परिवार आप लोगों के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है। समाजसेवी राजन पाण्डेय ने जनप्रतिनिधियों को आगाह किया है कि गरीबों के सुख दुख में शामिल होना शुरू हो जाएं नहीं तो आने वाली डगर बहुत कठिन होगी क्योंकि यही गरीब प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक बनाता है लेकिन कुर्सी मिलने के बाद लोग इन से किए गए वादे को भूल जाते हैं और इन के सुख दुख में शामिल होना तो दूर उनका नमस्ते प्रणाम लेना भी वाजिब नहीं समझते हैं और इन गरीबों के शरीर से इन बड़े नेताओं को बदबू आने लगती है यह बहुत गलत धारणा है ऐसे धारणा वाले लोगों को समझना होगा और आने वाले समय में हमारे गरीबों को उनको जवाब देना होगा।

Exit mobile version