Site icon Pratap Today News

हैंड्स फॉर हेल्प संस्था द्वारा आयोजित विश्व योग दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में योग दिवस के शुभ अवसर पर हैंड्स फॉर हेल्प संस्था के तत्वाधान से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभ आरंभ डॉ. एस.के. वर्मा जी ने फीता काट कर किया।जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान में हिस्सा लिया। इसमें रक्तदान करने के लिए आगे आए रक्तदाता – डॉ. सुनील, डॉ. एस.के. गौड़, चौधरी अजय सिंह, विशाल भारती, दिनेश कुमार पंकज, दीपांशु गुप्ता, विवेक, नील सिंह चौहान, गोविंद वार्ष्णेय, विजय, विकास, विशाल, दिशा सारस्वत, देवेश, ग्रीश चंद, मोनू शर्मा, ललितेश कुमार शर्मा आदि ने रक्तदान किया। जिसमें जिला मलखान सिंह ब्लड बैंक की टीम को 41 यूनिट रक्त की प्राप्ति हुई। इसके सहयोग करता रहें – जिला मलखान सिंह ब्लड बैंक की टीम के सभी सदस्यों, हैंड्स फॉर हेल्प से डॉ. सुनील, विशाल वार्ष्णेय, विशाल भारती, चिराग, और टीम के सभी सदस्य, देहदान कर्तव्य संस्था से डॉ. डी. के. वर्मा, डॉ. एस. के. गौड़, सत्यमन मानव सेवा संस्था से चौधरी अजय सिंह, सुशीला देवी, डॉ. आकांक्षा सिंह, रॉबिन हुड आर्मी से डॉ. हर्ष गुप्ता, प्रांजल अग्रवाल और सभी सदस्य, मातृदर्शन सोसायटी से दुर्गेश मिश्रा आदि का सहयोग रहा।

 

 

अलीगढ़ से सोशल मीडिया
प्रभारी डॉ आकांक्षा
Exit mobile version