Site icon Pratap Today News

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक वर्चुअल बैठक जूम एप पर आयोजित हुई

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक वर्चुअल बैठक जूम एप आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय, प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलों के जिलाध्यक्षों ने सहभागिता की बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतापगढ़ कुंवर हरिवंश सिंह ने की जिन्होंने अध्यक्षीय उदघोषण मैं प्रदेश संगठन के कार्य की प्रशंसा की और संगठन के सभी पदाधिकारियों में जोश भरा एवं कोरोना से प्रभाभित परिवारो के प्रति संवेदना व्यक्त की इस महामारी के समय संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने लोगो की की गयी मदद की सराहना की गई। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने कहा कि देश और समाज से गद्दारी करने वाले का मुंह काला होता है क्योंकि युद्ध में योद्धा भाग लेते यह कायर नहीं हमारे देश में लगभग 28 करोड़ क्षत्रिय हैं और प्रदेश में 16:5 परसेंट क्षत्रिय हैं लेकिन विश्व की सबसे शक्तिशाली कौम यदि आपसी लड़ाई झगड़ा छोड़ दे तो यह सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपने पराक्रम का एहसास सभी राजनीतिक दलों को करा सकती है आज के समय में हमें परिक्रमा छोड़कर स्वयं की ताकत को पहचानना होगा और इन राजनीतिक पार्टियों को एहसास कराना होगा । वराष्ट्रीय महामंत्री सुखबीर सिंह भदोरिया ने कहा प्रदेश में 2022 में चुनाव मैं प्रदेश का क्षत्रिय एकजुट होकर एक पार्टी को वोट करेगा और अपनी ताकत का एहसास इन राजनीतिक पार्टियों को कराएगा प्रदेश एवं जिलो के पदाधिकारियों को संगठन को ब्लॉक और न्याय पंचायत स्तर तक गठन करके अपने क्षत्रिय भाइयों के बीच चलो गांव की ओर मुहिम से जोड़ना होगा आज के समय में हमें किसी का पिछलग्गू नहीं बनना हमें अपनी ताकत का एहसास दूसरे लोगों को कराना है । प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरवंश सिंह एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू जी से वार्ता के उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में काशी से मथुरा तक 3 चरणों में (रामराज यात्रा) का आयोजन किया जाएगा यह यात्रा प्रदेश के सभी 75 जिलों से होती हुई काशी से शुरू होकर मथुरा में संपन्न होगी जिस की तिथि एवं रूट चार्ट सभी जिला अध्यक्षों को उपलब्ध कराया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष युवा अंकित चौहान ने कहा कि किसी भी संगठन में युवा संगठन की रीढ़ होता है इसलिए युवाओ को क्षत्रियो के शौर्य ,पराक्रम के इतिहास को बताकर उन्हें जाग्रत करना होगा क्योंकि राजपूत इस देश की जीवन रेखा है राजपूत देश की रक्त वाहिनी है यदि राजपूत कमजोर होगा तो देश कमजोर होगा । वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री जय गोविंद सिंह जी ने महासभा द्वारा प्रदेश में साल भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सूची पदाधिकारियों को प्रस्तुत की जिससे कि सभी जिलों में कार्यक्रम सुचारु रुप से कराई जा सके प्रदेश महामंत्री डॉ राजेश सिंह चौहान नी सभी जिला अध्यक्षों को तहसील एवं ब्लॉक की इकाइयों की लिस्ट प्रदेश कार्यालय तक पहुंचाने का आग्रह किया जिससे कि रामराज यात्रा के समय सभी की सहभागिता को सुनिश्चित किया जा सके

प्रदेश अध्यक्ष वीरांगना सीमा चौहान ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में 300 वीरांगनाओं को पदाधिकारी के रूप में मनोनीत किया है जिसमें अलीगढ़ इटावा कानपुर जिलों सहित अनेक जिलों की इकाई बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है और संगठन से महिलाओं को जोड़ने प्रयास सतत रूप से जारी है बैठक में लगभग 40 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें से जिला अलीगढ़ से सबसे अधिक 8 प्रतिनिधि बैठक से जुड़े अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह ने अलीगढ़ में संगठन द्वारा किए जा रहे कार्य को विस्तार पूर्वक सभी के समक्ष रखा और उन्होंने आश्वस्त किया प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होगा अलीगढ़ के समस्त प्रकोष्ठ उस कार्य को पूर्ण करने में सहयोग करेंगे। बैठक का कुशल संचालन प्रदेश महामंत्री यादवेंद्र सिंह ने किया और सभी जिलाध्यक्षों से आग्रह किया कि 21 जून को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय द्वारा भिजवाया जाए जिसमे बृक्षारोपण मैं हो रही अनिमितताओं की शिकायत और पौधों को बचाने की जवाबदेही तय करने का सुझाव दिया जाए जिससे हजारो करोड़ रुपये खर्च को बंदरबांट होने से रोका जा सके । बैठक में अनुज चौहान ,स्मृति जादौन, दलवीर सिंह चौहान, हेमंत सिंह गुड्डू, ममता राघव,राजकुमार सिंह, अतुल कुमार सिंह,रंजीत सिंह सहित सेकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे

 

अलीगढ़ से सोशल मीडिया
प्रभारी डॉ आकांक्षा
Exit mobile version