Site icon Pratap Today News

मदन कालिया की गुडगांव स्थित अवैध शराब का मैटेरियल (खाली बोतल/पव्वे, रेपर,बार कोड बनाने की फैक्ट्री बरामद

– मदन कालिया के अनिल चौधरी, ऋषि, मुनीश शर्मा, विपिन यादव एवं शिव कुमार से थे घनिष्ठ संबंध

 

– लगभग 15 साल से मदन कालिया इस कार्य में लिप्त था, उपरोक्त कार्यवाही से लगी लगाम

– रिमांड पर लिए गए मदन कालिया से भारी बरामदगी गैर राज्य हरियाणा के भीम कॉलोनी न्यू पालम विहार थाना बझघेडा क्षेत्र में अवैध शराब की बोतलें बनाने वाली दो मंजिला फैक्ट्री बरामद

क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेताब पांडे को दी गई थी रिमांड के दौरान पर्यवेक्षण एवं समन्वय की जिम्मेदारी

 

बता दें कि माफियों पर कमर तोड़ कार्यवाही अलीगढ़ पुलिस द्वारा लगातार जारी है बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से बारी-बारी से सभी अभियुक्तों को रिमांड पर लिया जा रहा है अब तक कुल 4 फैक्ट्री पुलिस द्वारा बरामद की जा चुकी हैं गैर राज्य की यह पहली फैक्ट्री है।

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ़ द्वारा अपमिश्रित शराब में सलिप्त वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी/पुलिस कस्टडी रिमांड पर आये अभियुक्तों के बयान और निशादेही के आधार पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसएसपी महोदय द्वारा गठित टीम द्वारा पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिये गये अभियुक्त मदन गोपाल उर्फ कालिया की निशादेही पर पालम बिहार गुडगांव ( हरियाणा) अवैध शराब की फैक्ट्री बरामद की जहां से-

 

आपराधिक इतिहास अभियुक्त मदन गोपाल कालिया-

• मु0अ0सं0 81/2021 धारा 272/273/420/467/468/471/120बी भादवि व 60(1) आवकारी अधिनियम चालानी थाना पिसावा अलीगढ़
• मु0अ0सं0 158/21 धारा 60A/72 EX ACT व 272/273 भादवि चालानी थाना मडराक जिला अलीगढ़
• मु0अ0सं0 -146/2021 धारा 60क/72 आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471/272/273/201 भादवि थाना मडराक अलीगढ
• मु0अ0सं0-154/08 धारा 174/174ए भादवि थाना एनआई टी हरियाणा
• मु0अ0सं0-118/10 धारा 147/148/149/435/332/427/506/341/186/353/323 भादवि 3 DAMAGER TO PUBLIC PROPERTY ACT थाना एनआईटी हरियाणा
• मु0अ0सं0-38/11 धारा 68(1)14 Ex Act थाना एनआईटी हरियाणा
• मु0अ0सं0-163/11 धारा 68(1)14 Ex Act थाना एनआईटी हरियाणा
• मु0अ0सं0-130/13 धारा 174 ए भादवि थाना एनआईटी हरियाणा ।
• मु0अ0सं0-191/21 धारा 188/279/336/120बी/420 भादवि 61(1)14 Ex Act SI DM ACT थाना सारन हरियाणा।

अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा अपने अधिनस्थों को शराब प्रकरण में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के बयान/निशादेही के आधार पर प्रकाश में आये तथा शेष बचे अभियुक्तों की धरपकड के लिये दबिशों का सिलसिला जारी रखने हेतु आदेशित किया गया ।

 

अब तक दर्ज (22 मुकदमों में 66 गिरफ्तार अभियुक्तों) से कुल बरामदगी का विवरण इस प्रकार हैं –

 

गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान व निशादेही के आधार पर 04अवैध शराब फैक्ट्री, 7480 लीटर अवैध शराब, 9159 ढक्कन, 4590 रेपर, 8702 QR कोड, 01 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट, 156 से अधिक अवैध शराब की पेटी, पैंकिग कार्टून सहित 06 वाहन सीज सदिग्ध दस्तावेज (स्टॉक रजिस्टर, स्टेटमेंट बुकलेट,दुकान के लाइसेंस की छायाप्रति), 08 बोतल पैक करने वाले कार्टून, तरल पदार्थ-04 टंकी, 190 टिंचर बोतल , 01 सील पैक मशीन, 14 खाली ड्रम (फुल व हाफ), लगभग आधा दर्जन से अधिक कैमरल कैमिकल के डिब्बे (2कि0ग्रा0), 01 अदद कैमिकल कैन 20 लीटर, 15 खाली क्वार्टर, 02 ब्लोइंग मशीन, 02 ब्लोइंग मशीन स्टार्टर अल्ट्रा कम्पनी के, ब्लोइंग चैन मशीन, कम्प्रैशर मशीन मय कम्प्रैशर टेंक, 02 बोतल पर सील लगाने वाली मशीन, चैन वाली सिलिंग मशीन, 9100 प्रीफोम (मोल्डिंग इजेक्शन), 125 पैकेट खाली पव्वा गुड ईवनिंग प्रत्येक में 160 कुल = 20000, 15 पैकेट खाली पव्वा मिस इंडिया प्रत्येक में 160 कुल 2400, जले हुए लेवल, QR कोड, क्वार्टर की राख व मिट्टी।

 

 

अलीगढ़ से समाचार
संपादक शब्बन सलमानी
Exit mobile version