उत्तर प्रदेश – प्रतापगढ़ में निजी चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पत्रकार की हत्या को लेकर तमाम समाजिक संगठन और लोगों में आक्रोश का माहौल है। हमले को लेकर आज वाराणसी के व्यापारियों ने सड़क पर उतर कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। वाराणसी के मलदहिया चौराहे पर व्यापारियों ने पत्रकार को न्याय दिलाने को लेकर जमकर नारेबाजी की इस दौरान उन्होंने सरकार से हत्यारों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देने के साथ ही इस पूरे मामले में सीबीआई जांच करने की मांग की। व्यापारियों की मानें तो पत्रकार की हुई हत्या समाज के लिए बेहद ही शर्मनाक घटना है जिसे लेकर जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। यदि इस मामले में पुलिस प्रशासन के द्वारा हीला हवाली किया जा रहा है वह बेहद ही चिंताजनक है सरकार से व्यापारियों की मांग है कि इस पूरे मामले में सीबीआई जांच किया जाए और जो भी दोषी हो उसको फांसी दिया जाए।