Site icon Pratap Today News

इंटरेक्ट क्लब ऑफ लॉक सिटी द्वारा स्वच्छता किट का किया गया वितरण

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इंटरेक्ट क्लब ऑफ अलीगढ़ लॉक सिटी द्वारा बुधवार को कुलदीप विहार के सामने एवं एटा चुंगी स्थित मुस्कुराहट की पहल संस्था के साथ मिलकर बस्ती के बच्चों को स्वच्छता किट वितरित की। इस पहल का उद्घाटन एडीएम सिटी श्री राकेश मालपाणी जी, उनकी धर्मपत्नी मनीषा मालपाणी जी, रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3110 के मंडलाध्यक्ष रो.मुकेश सिंघल जी (2021-22) एवं उनकी धर्मपत्नी रीमा सिंघल जी द्वारा किया गया। किट में मास्क, सैनिटाइजर, ब्रश, कोलगेट, साबुन, हाथ रुमाल, शैंपू, डिटॉल एंटीसेप्टिक, बैंडेज, पट्टी एवं रुई वितरित की। क्लब के अध्यक्ष एवं मंडल इंटरेक्ट प्रतिनिधि 2021-22 मयंक माहेश्वरी ने बच्चों को कहा कि हमें प्रत्येक दिन नहाना चाहिए, ब्रश करना चाहिए व शौच के बाद साबुन से हाथ धोने चाहिए। इस किट का सामान रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ लॉक सिटी के सदस्यों द्वारा प्रायोजित किया गया ।इस अवसर पर क्लब के निम्न बच्चे उपस्थित रहे। मयंक माहेश्वरी अध्यक्ष, आदित्य वार्ष्णेय, अदम्य शर्मा, आयुष सिंह, सेज़ल विजय, स्पर्श अग्रवाल, साक्षी सिंह आदि। एडीएम सिटी एवं रोटरी क्लब के मंडलाध्यक्ष द्वारा इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की गई।

 

अलीगढ़ से समाचार
संपादक शब्बन सलमानी
Exit mobile version