Site icon Pratap Today News

दूसरी वैक्सीन लगाए बगैर स्वास्थ्य विभाग ने चन्द्र मोहन को प्रमाण पत्र बना कर दे दिया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सरकार द्वारा कोरोना से जंग लडने के लिए कोशिश कर रही है और खर्चा भी किया जा रह है, सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाये जाने के लिए रजिष्ट्रेशन की सुविधा द रखी है जिससे लोगों को परेशानी ना उठानी पडे और निर्धारित समय पर जाकर वैक्सीन इंजैक्शन लगवा सके। लेकिन अलीगढ़ में रूसा मेडीकल सेन्टर आगरा रोड में स्वास्थ्य विभाग की बहुत बडी लापरवाहीं भी नजर आयी है चन्द्र मोहन नामक युवक ने पहली वैक्सीन 16 मार्च 2021 को लोधा सीएचसी सेन्टर पर लगवायी थी।

 

चन्द्र मोहन ने दूसरी डोज लगवाने का समय 18 अप्रैल 2021 रूसा मेडीकल सेन्टर का लिया था। उसने बताया कि वह किसी कारणवश नहीं जा सका था। जब वह कोवैक्सीन लगावने फिर से समय लेने रूसा मेडीकल सेन्टर पहंुचा तो उसे पता चला कि उसे 18 अप्रैल 2021 को लग चुकी है और उसके नाम का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया। जब उसने मेडीकल सेन्टर वालों को बताया कि वह तो वैक्सीन लगवाने आया ही नहीं था तो प्रमाण पत्र कैसे बन गया। चन्द्र मोहन का कहना है कि उसकी वैक्सीन किसी और को लगा दी और प्रमाण पत्र उसके नाम से बना दिया।

 

अलीगढ़ से समाचार
संपादक शब्बन सलमानी
Exit mobile version