Site icon Pratap Today News

कच्ची सड़क नाले में बहजाने से हो सकता है बडा हादसा

 

अलीगढ़ – मथुरा रोड स्थित नाले के बढते आकार की बजह से कच्ची सड़क बह गयी है। अलीगढ़ में हुये अभी अचलेश्वर महादेव मंदिर तेज बरसात आने की वजह से मंदिर का एक हिस्सा टूटकर अचल सरोवर में गिर गया था इसी तरह मथुरा रोड स्थित यह कच्ची सड़क भी नाले के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नाले में थोड़ी सी बह गई है आने वाले समय में अगर तेज बरसात अलीगढ़ में हुई तो यहां भी कोई हादसा हो सकता है जिला प्रशासन की इस ओर कोई भी ध्यान नहीं जा रहा है अगर जिला प्रशासन सचेत होता है तो यहां पर बड़ा हादसा होने से टल सकता है प्री मानसून लागू हो गया है अभी मानसून का महीना लागू होते ही यहां कच्ची सड़क पीली मिट्टी की डली हुई है जो कि यह नाले के बढ़ते प्रकोप में धीरे-धीरे बह जाएगी।

 

  अलीगढ़ से समाचार
संपादक शब्बन सलमानी
Exit mobile version