Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ में फर्जी पेट्रोल पम्प किया सील तथा 02 अभियुक्तों किए गिरफ्तार और फर्जी पेट्रोल पम्प के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए टीमों को लगाया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत ऑपरेशन – 420 के तहत थाना गोधा पुलिस टीम व आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुँचकर पम्प को सील किया तथा साथ ही चार हजार लीटर पेट्रोल व चार हजार लीटर डीजल जब्त किया गया, तथा 02 को पुलिस हिरासत में लिया गया। आप को अवगत कराना है कि जांच में सामने आया है कि थाना गोधा क्षेत्रान्तर्गत साधु आश्रम कासिमपुर रोड ग्राम खुशालगढ़ी के समीप स्थित पेट्रोल / डीजल की जाँच की गई तो उक्त पम्प पर मोहसिन व भूपेन्द्र पेट्रोल / डीजल की बिक्री करते पाए गये जो पम्प का लाइसेंस व अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। पूँछतांछ के दौरान उनके द्वारा पम्प के मालिक के बारे में अनभिज्ञता जतायी गयी। इन दोनो के ब्यान व बरामदगी के आधार पर थाना गोधा पर मु0अ0सं0 26/2021 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम बनाम मोहसिन, भूपेन्द्र आदि 05 नफर पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

 

अलीगढ़ से समाचार
संपादक शब्बन सलमानी
Exit mobile version