उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ दाता राम फाउंडेशन की समाजसेवा इन दिनों लोगों की दाता बनी हुई है, इतना ही नहीं इसी फाउंडेशन के सदस्य जब अपने हाथ में खाद्य सामग्री के पैकेट लिए जब भोजन के प्रदाता बनते हैं तब भूखे गरीबों की आत्मा तृप्त हो जाती हैं, जबकि इसी दाता राम रसोई को भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने भी साधुवाद दिया।आपको बता दें कि एक लंबे अरसे पूर्व से लोगों के लिए भोजन के प्रदाता बने दाताराम फाउंडेशन के सदस्य शुक्रवार को अपने हाथ से बनाई गई खाद्य सामग्री के पैकेट लेकर गांधी पार्क बस स्टैंड के निकट माँ चामुंडा के मंदिर पर पहुंचे और यहां इन लोगों ने भूखे गरीब राहगीर अथवा रिक्शा चालकों को खाद्य सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराए।इस दौरान यहां कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत और पूर्व पार्षद मनीष वूल ने किया जबकि यहां भोजन वितरण के बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष व पूर्व पार्षद ने दाता राम फाउंडेशन के कार्यों को सराहनीय कार्य बताते हुए संस्था के सदस्यों को साधुवाद दिया।उन्होंने कहा कि आज भारतीय परंपरा का अनुसरण करते हुए ये लोग अपनी थाली से एक एक रोटी निकालकर दूसरे लोगों की मदद कर रहे हैं इसलिए दाताराम फाउंडेशन के सदस्यों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।वहीं दूसरी तरफ संस्था के अध्यक्ष नवरत्न गुप्ता ने भी ये सिलसिला आगे भी अनवरत जारी रखने की बात कही। इस दौरान गांधी पार्क रोडवेज बस स्टैंड के अलावा महानगर में अन्य जगहों पर दाताराम रसोई का ये सिलसिला अनवरत चलता रहा जबकि यहां इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष औऱ एडवोकेट नवरत्न गुप्ता, अशोक नवरतन, नीरज प्रजापति, भगवान दास, गणेश वाष्णेय के अलावा मीडिया प्रभारी राहुल नवरत्न, सुभाष गुप्ता सुभानू,संजय शर्मा व नीरज शीरा वालों सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।