Site icon Pratap Today News

दाताराम फाउंडेशन लगातार 22 वे दिन भी 220 पैकेट भोजन का वितरित किया

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दाताराम फाउंडेशन की रसोई ने निर्धनों, दिव्यांगों, असहायों को आज रोटी सब्ज़ी के 220 पैकेट वितरित किए । दाताराम के अध्यक्ष नवरत्न गुप्ता एडवोकेट, महासचिव नीरज प्रजापति, उपाध्यक्ष गणेश वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष भगवानदास, संरक्षक अशोक नवरत्न, संजय कुमार (पत्रकार), राहुल नवरत्न, तरुण अग्रवाल, गौरव वार्ष्णेय, डॉ. शिल्पी गुप्ता , मोना सक्सेना, अनीता सिंह, टीना भारद्वाज आदि ने पैकेटों का वितरण किया । दाताराम रसोई में नीरज प्रजापति का पूरा परिवार तन मन से श्रमदान करके सहयोग कर रहा है । कोरोना वायरस संबंधी सावधानियों का ध्यान रखा गया ।सैनिटाइज़र, मास्क, दस्ताने का प्रयोग करते हुए पैकेटों का वितरण किया गया । अलीगढ़ के बरौला क्षेत्र के सियाराम वृद्धाश्रम सारसोल, चंदनिया, धनीपुर, गांधी पार्क बस स्टैंड के पास, सासनी गेट क्षेत्र, बरोला आईटीआई, नुमाइश ग्राउंड, रामघाट रोड, कठपुला, बन्ना देवी थाने के पीछे झोपड़ी में रहने वाले लोगों को तथा आसपास के गरीब लोगों को यह पैकेट वितरित किये गये ।

अगर कहीं पे कोई गरीब नि:सहाय या अन्य किसी को खाने की जरूरत है तो वह नंबर 07906808421 पर सूचित कर सकते है ।

 

अलीगढ़ से समाचार
संपादक शब्बन सलमानी
Exit mobile version