Site icon Pratap Today News

जल जीवन मिशन के अंतर्गत उड़ान सोसाइटी ने ग्रामवासियों को किया जागरूक

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मण्डल में ब्लॉक धनीपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरदुआ देहात में जल जीवन मिशन अन्तर्गत हर घर नल योजना के बारे में ग्राम वासियों को सामाजिक जागरूकता हेतु अाई एस ए के रूप में चयनित उड़ान सोसायटी के समन्वयक सुशील भारद्वाज ने प्रधान पति राजकुमार दिवाकर, नीलकमल दिवाकर आदि की मदद से घर घर जाकर जागरूक किया।
उड़ान सोसायटी को राज्य सरकार द्वारा अलीगढ़ में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के कार्यान्वयन हेतु जल जीवन मिशन राष्ट्रीय योजना में (आई एस ए ) के रूप में चयनित किया गया है।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत हरदुआ देहात में उड़ान सोसाइटी द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना के बारे में ग्रामीण वासियों को बताया गया। समन्वयक सुशील भारद्वाज ने कहा कि इस योजना में शुद्ध पेयजल प्रत्येक व्यक्ति को उपलब्ध कराया जाना है। ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल पाइप कनेक्शन लगवाने और उसके द्वारा प्राप्त होने वाले लाभों की जानकारी भी दी गई । सुशील भारद्वाज ने सभी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आवश्यकता एवं सदुपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया उन्होंने अशुद्ध जल से होने वाली बीमारियों से भी लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अपने आने वाले समय और जीवन को सुगम बनाने के लिए जल की महत्वता को समझना होगा और अगर हमने जल का उपयोग सीमित और उचित मात्रा में नहीं किया तो वह दिन दूर नहीं जब हम और हमारी आने वाली पीढ़ी पानी के लिए तरसती नजर आएगी। जल जीवन मिशन जागरूकता अभियान में ग्राम वासियों ने जल का महत्व समझते हुए कनेक्शन लगवाने में अपनी रुचि दिखाई तथा इसका लाभ लेने के लिए भी बहुत सारी जानकारी प्राप्त की।

 

    अलीगढ़ से समाचार
संपादक शब्बन सलमानी
Exit mobile version