Site icon Pratap Today News

शौच के लिए निकले करीब 50 वर्षीय अधेड़ की जमीनी रंजिश के चलते गोली मार कर हत्या

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में देहात पिसावा थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर में बुधवार तड़के घर से शौच के लिए निकले करीब 50 वर्षीय अधेड़ की जमीनी रंजिश के चलते गोली मार कर हत्या कर दी गई।सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे सीओ खैर व थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के भाई कुंबर पाल के अनुसार उसके चार भाइयों में तीसरे नम्बर का भाई विजयपाल पुत्र महेंद्र सिंह की शादी नहीं हुई थी।जिसके चलते वह अपने भाई कुंबरपाल के साथ रहकर खेतीवाड़ी का कार्य करता था।वर्षों से उनका गांव के ही कुछ लोगों से करीब 23 बीघे खेत को लेकर मुकदमा चल रहा था।इसी के चलते 30 वर्ष पहले उनके पिता महेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी।न्यायालय द्वारा उस जमीन पर यथास्थिति रखने का आदेश दिया गया था।बुधवार सुबह करीब 5 बजे विजयपाल साइकिल द्वारा रोजाना की भांति शौच के लिए गया।गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर हमलावरों ने उसके सिर व पीठ में गोली मार दी।गोली लगने से वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया और दम तोड़ दिया।टहलने निकले अन्य ग्रामीणों ने उसके स्वजन को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंच गए।जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई और थाना पुलिस को भी सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही एसओ पिसावा जितेंद्र सिंह भदौरिया मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।कुछ देर बाद सीओ शिव प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पीड़ित परिवार से जानकारी जुटाई।

 

   अलीगढ़ से समाचार
संपादक शब्बन सलमानी
Exit mobile version