उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में देहात पिसावा थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर में बुधवार तड़के घर से शौच के लिए निकले करीब 50 वर्षीय अधेड़ की जमीनी रंजिश के चलते गोली मार कर हत्या कर दी गई।सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे सीओ खैर व थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के भाई कुंबर पाल के अनुसार उसके चार भाइयों में तीसरे नम्बर का भाई विजयपाल पुत्र महेंद्र सिंह की शादी नहीं हुई थी।जिसके चलते वह अपने भाई कुंबरपाल के साथ रहकर खेतीवाड़ी का कार्य करता था।वर्षों से उनका गांव के ही कुछ लोगों से करीब 23 बीघे खेत को लेकर मुकदमा चल रहा था।इसी के चलते 30 वर्ष पहले उनके पिता महेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी।न्यायालय द्वारा उस जमीन पर यथास्थिति रखने का आदेश दिया गया था।बुधवार सुबह करीब 5 बजे विजयपाल साइकिल द्वारा रोजाना की भांति शौच के लिए गया।गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर हमलावरों ने उसके सिर व पीठ में गोली मार दी।गोली लगने से वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया और दम तोड़ दिया।टहलने निकले अन्य ग्रामीणों ने उसके स्वजन को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंच गए।जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई और थाना पुलिस को भी सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही एसओ पिसावा जितेंद्र सिंह भदौरिया मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।कुछ देर बाद सीओ शिव प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पीड़ित परिवार से जानकारी जुटाई।