Site icon
Pratap Today News

तमंचे की छीना झपटी में एक दोस्त से दूसरे दोस्त को लगी गोली

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत शिवम बिहार में दो दोस्तों ने मिलकर एक युवक को गोली मार दी गोली युवक के पेट में लगी गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई परिजनों ने बताया अमन राघव पुत्र मानसिंह राघव निवासी शिवम बिहार ज्वालापुरी क्वारसी अपने दोस्त शिवम और जतिन के साथ विवाद हो गया था तमंचे की छीना झपटी में गोली चल गई गोली अमन राघव के पेट में जा घुसी गोली लगते ही अमन जमीन पर गिर पड़ा आवाज से आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला चिकित्सालय मलखान मैं भर्ती किया हालत गंभीर होते हुए जेएन मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया क्वारसी प्रभारी छोटेलाल का कहना है कि यह तीनों दोस्त चोर थे चोरी की वारदात को अंजाम देते थे तमंचे को लेकर तीनों में विवाद हुआ और दो दोस्तों ने मिलकर अमन राघव को गोली मार दी गोली मारने वाले दोनों युवकों के पुलिस गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है अमर राघव के पिता मानसिंह राघव का कहना है कि मेरा पुत्र एक एक हफ्ते घर से गायब रहता था गलत युवकों की संगत में पड़ गया था सूचना मिली थी कि आपके पुत्र को गोली मार दी है वहीं एसपी सिटी कुलदीप गुनावत का कहना है गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी जांच की जा रही है कि तमंचा कहां से आया और गोली क्यों मारी जांच कर कार्रवाई की जाएगी

 

   अलीगढ़ से समाचार
संपादक शब्बन सलमानी
FacebookTwitterEmailWhatsAppPrintPrintFriendlyShare
Exit mobile version