Site icon Pratap Today News

जट्टारी में चौधरी परिवार ने लडकी के पैदा होने पर गाजे-बाजे के साथ किया जोर दार स्वागत

 

यूपी अलीगढ़ – एक परिवार ऐसा भी हैं जहां आज के समय में दुनिया में जहां लोग लड़कियों को बोझ मानते हैं उनके पैदा होने पर अफसोस जताते हैं । वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ देहात क्षेत्र जट्टारी में चौधरी राजेंद्र सिंह परिवार के सदस्यों ने खूब धूम धाम से गाजे बाजे के साथ अपने घर आई लक्ष्मी के रूप में नन्ही सी परी का जोर दार स्वागत किया । ऐसा नहीं हैं कि उनके परिवार में ये पहली लडकी आई हैं। इस पहले भी चौधरी परिवार में पांच पीढ़ियों से पुत्री का जन्म हुआ हैं जिसमें उन्होंने हर बार इसी तरह से हर्ष उल्लास से घर आई लक्ष्मी का स्वागत किया है। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों ने नन्ही सी परी को खूब प्यार और आशीर्वाद दिया। आज के समय में बहुत कम देखने को मिलता है । कि चार पीढ़ियों को आप एक साथ देख पाए। यहां उत्तर प्रदेश के देहात क्षेत्र जट्टारी में उत्सव गार्डन के चौधरी परिवार ने एक अनोखी मिसाल पेश की हैं । चौधरी राजेंद्र सिंह (पर-दादा), श्रीमती महेंद्री देवी (पर-दादी), चौधरी शेर सिंह (दादा), श्रीमती हेमलता देवी (दादी), श्रीमान दीपक चौधरी (पापा), श्रीमती शैफाली चौधरी (मां) इस खुशी के मौके पर मौजूद रहे । इसमें से पर दादा और पर दादी बहुत खुशी हुई ये देख के कि आज उनकी गोद में उनके घर की लक्ष्मी (पर-पोती) आई हैं।

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version