Site icon Pratap Today News

शराब तस्कर के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर फिर एक और बार हुआ हमला चौकी इंचार्ज सहित कई सिपाही घायल

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ मण्डल के देहात थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव अधौन में पुलिस सूचना पर एक शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने मारपीट करते हुए पथराव कर दिया वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने अपनी चीफ में पहले से ही शराब की कई पेटियां रखी हुई थी पुलिस झूठे आरोप में फंसाने का प्रयास कर रही थी सोमवार की शाम समय लगभग 4 बजे पनेठी चौकी प्रभारी सिद्धार्थ कुमार अपने हमराह सिपाही रोहित आदि के साथ गांव अधौन में मुखबिर की सूचना पर शराब तस्कर के यहां छापामार कार्रवाई करने गए जहां पुलिस ने गांव की छोटे का पुत्र जान मोहम्मद के साथ उसके पुत्र महबूब को हिरासत में लेकर सरकारी जीप की ओर जा रहे थे इसी दौरान महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया और पकड़े गए आरोपियों को छुड़ाने की जद्दोजहद करने लगे इसी दौरान जीप में रखी शराब की कई पेटी को देख ग्रामीण भड़क गए, ग्रामीणों ने इसी बात को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया देखते ही देखते पुलिस व ग्रामीणों के बीच हाथापाई के साथ पथराव हो गया जिसमें एक एस आई सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए वहीं ग्रामीणों के अनुसार बताया जाता है कि पुलिस गांव के छोटे खां तथा उसके पुत्र को साजिश के तहत शराब के आरोप में फसाना चाहती थी जबकि छोटे खां किसान परिवार से हैं शराब जैसी कोई वारदात उनका कोई लेना देना नहीं है चुनावी रंजिश के तहत उन्हें झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है हंगामे के दौरान आरोपी शेखावास का पुत्र महबूब मौके से भाग गए सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस वालों गांव में पहुंच गया जहां क्षेत्राधिकारी बरला सुमन कनौजिया ने घायल एसआई व सिपाहियों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा है इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बरला सुमन कनौजिया ने बताया पुलिस शराब तस्कर को पकड़ने गई थी जहां ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें एक एस आई शशांक पुलिसकर्मी घायल हो गए पुलिस के वाहन में पहले से शराब रखी होने की बात गलत है इस संबंध में जांच की जाएगी पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

 

अलीगढ़ से समाचार
संपादक शब्बन सलमानी
Exit mobile version