Site icon Pratap Today News

सत्यमन मानव सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ देहात क्षेत्र गभाना तहसील के पास गाँव श्यामपुर में अलीगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ समाजसेवी व रक्त वीर कहें जाने वाले चौधरी अजय सिंह के निजी निवास-स्थान पर सत्यमन मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष व रक्तवीर चौधरी अजय सिंह जी द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त की प्राप्ति हुई। जिसमें रक्तदान करने के लिए आगे आई महिलाओं ने हर्ष उल्लास से – रोहित, विजेंद्र, सुजाता, तृप्ति, सरजुद्दीन, शैलेंद्र, नीरज, कमलेश, पिंकी, प्रेम प्रताप, वीरेंद्र, सुरेश चंद शर्मा, मुकेश गौतम, मुकेश अग्रवाल, प्रेमवीर, प्रशांत सारस्वत, प्रबल कुमार, धीरेंद्र प्रताप, लेखराज सिंह, विवेक, सुरेंद्र पाल सिंह, योगेश आदि ने रक्तदान किया। इसके अलावा इसके सहयोग करता रहे – सत्यमन मानव सेवा संस्था से चौधरी अजय सिंह, सुधीर (दारोगा जी) डा. आकांक्षा सिंह (फिजियोथैरेपिस्ट), सुशीला , सरोज , लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक अलीगढ़ से डा. मनेन्द्र, लक्ष्मी, राष्ट्रीय चेतना मिशन बुलंदशहर से कृष्ण चौहान, अभय आदि का सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही रक्तदान करने के फायदों के बारे में बताया और रक्तदान के लिए जागरूक किया। साथ ही डॉ. आकांक्षा सिंह (फिजियोथैरेपिस्ट) ने कुछ मरीजों को देखा और मुफ्त दवाई वितरित भी की।

 

 

अलीगढ़ गभाना तहसील

संवाददाता डॉ. आकांक्षा सिंह

Exit mobile version