Site icon Pratap Today News

स्वास्थ्य विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में किया

 

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ डॉ एसके उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया । कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉ उपाध्याय द्वारा टीकाकरण के क्षेत्र में महिला चिकित्सकों एवं स्टाफ की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। संयुक्त निदेशक डॉ एम एल अग्रवाल द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में महिला कर्मियों द्वारा मरीजों की समर्पण भावना से सेवा की सराहना की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह कल्याणी द्वारा कोरोना काल मैं महिला चिकित्सक एवं कर्मियों द्वारा Covid testing एवं टीकाकरण में घर की देखभाल के साथ उत्कृष्ट कार्य करने की भी सराहना की गईl जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा महिलाओं को उनके अधिकार यथा लैंगिक उत्पीड़न एक्ट घरेलू हिंसा कानून, मातृत्व अवकाश के बारे में जानकारी देने के साथ समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की अपील की गई। वर्तमान परिवेश में पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं द्वारा अपनी अलग पहचान बनाने की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। कार्यशाला में डॉ अनुपम भास्कर डॉ दुर्गेश, डॉ बीके राजपूत डॉक्टर हीरा सिराज, डाआमना फारूकी, डॉक्टर रिचा एवं अन्य उपस्थित थे।

 

 

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version