Site icon Pratap Today News

वैलेंटाइन डे डब्ल्यूपीसी सेल्फी पॉइंट – नीरज शहरयार पार्क, नुमाइश ग्राउंड में लगा

 

💓शानदार है डब्ल्यूपीसी का वैलेंटाइन सेल्फी पॉइंट, यहां “आई (I) और यू (You)” मिलेंगे तो होगा “वी (We)” का साथ 💓

 

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इस बार की नुमाइश कुछ हट के ही है। देखिये ना, वैलेंटाइन को भी स्पेशल बनाने के लिए नीरज शहरयार पार्क में डब्ल्यूपीसी का बेहतरीन सेल्फी पॉइंट है। मैं (I) और तुम (You) के रूप में यहां आइए, सेल्फी के साथ हम (We) के रूप में जाइये। जी हां, डब्ल्यूपीसी की इंचार्ज श्रीमती स्मृति गौतम और उनकी टीम की पीओ श्रीमती हितेश कुमारी, डीसी एमएसके नीतू सारस्वत व शांतनु शर्मा के अथक प्रयास से नुमाइश ग्राउंड के नीरज शहरयार पार्क में डब्ल्यूपीसी का एक ऐसा बेहतरीन शानदार सेल्फी पॉइंट बनाया गया है जहां आप पहुंच जाएंगे तो सेल्फी लिए बिना आ नहीं पाएंगे। तो आइए नीरज शहरयार पार्क में और डब्ल्यूपीसी के सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर आज के दिन को यादगार बनाइये।

 

 

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version