Site icon Pratap Today News

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर गावं इब्राहीमाबाद के ग्रामीणों ने केंडल मार्च निकाला

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर गावं इब्राहीमाबाद के ग्रामीणों ने केंडल मार्च निकाला। पंडित दीपक गौड़ ने कहा , ‘मैं उन बहादुर सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी 14 फरवरी, यह तारीख कभी भूली नहीं जा सकती है। क्योंकि जब पूरे विश्व में प्यार मोहब्बत का जश्न मनाया जा रहा था उस वक्त हिन्दुस्तान के जम्मू-कश्मीर में कुछ बड़ा हुआ। बड़ा यानी की आतंकवादी हमला। साल 2019 की 14 फरवरी को सुबह आम ही थी लेकिन दोपहर काली रही। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की बटालियन पर फिदायीन हमला हुआ। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गएभारत राष्ट्र की सेवा और उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. हम उनके परिवारों के साथ खड़े रहेंगे जिन्हें इस हमले का खामियाजा भुगतना पड़ा। साथ मे थे अंबरीश गौड़, रमाकांत शर्मा, हरेंद्र ठाकुर, रोहित ठाकुर, मुकुल पंडित, मोहित ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे ।

 

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version