Site icon Pratap Today News

प्रदर्शनी में देहदान कर्तव्य संस्था द्वारा लगाया गया जागरूकता कैम्प

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में देहदान , रक्तदान ,अंगदान व नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए एक जागरूकता कैम्प का आयोजन देहदान कर्तव्य संस्था द्वारा अलीगढ औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में भाजपा कार्यालय के पास लगाया गया ।देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार देहदान कर्तव्य संस्था ने डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में पहली बार यह जागरूकता कैम्प 14 फरवरी को राठी हॉस्पिटल (डॉ जी एम राठी ) क्षय रोग निवारण द्वारा प्रायोजित लगाया गया। इस अवसर पर अनेकों लोगों ने अंग व देहदान के वारे में विस्तृत जानकारियां लीं व निःसंकोच स्वयं संकल्प ले संस्था की सदस्यता भी ग्रहण की।

जागरूकता कैम्प का उद्घाटन नगर विधायक श्री संजीव राजा ने किया । महापौर मुहम्मद फुरकान ने सभी देहदानियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया । डॉ एस के गौड़ ने इस अबसर पर कहा कि संस्था की लोकप्रियता को देख पहली बार प्रदर्शनी में भी यह कैम्प आयोजित किया गया।इससे पहले कई कैम्प आयोजित हो चुके हैं। उनकी सफलता से प्रेरित हो इस कैम्प का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर वयोवृद्ध व समाजसेवी राजाराम मित्र व डॉ जी एम राठी द्वारा नेत्र/देहदान का संकल्प लेने पर माला पहना सम्मानित किया गया । एड अनिल राज गुप्ता, पार्षद हेमन्त गुप्ता,पल्लवी गुप्ता, सरिता रानी, उमा रानी, किरन लता, मनोरमा वार्ष्णेय, दिवाकर वार्ष्णेय, शुभी वार्ष्णेय, दर्शन देवी, गौरव अग्रवाल राधे, शकुन्तला देवी, अंजुल वर्मा, विजय कुमार आदि को देहदान कर्तव्य संस्था का प्रशस्ति पत्र व परिचय पत्र देकर सम्मानित किया । देहदान कर्तव्य संस्था की उपाध्यक्ष डॉ आशा राठी ने इस विशाल आयोजन में अहम भूमिका निभाते हुए कहा कि लोगों को यहां विस्तृत जानकारियाँ प्राप्त हुईं। देहदान कर्तव्य संस्था के सचिव डॉ जयन्त शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा किए कार्यों को सराहना करने लगे हैं।

देहदान कर्तव्य संस्था के कोषाध्यक्ष हितेश छाबड़ा ने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने में लोग बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे हैं। मीडिया प्रभारी डॉ डी के वर्मा ने कहा कि इस उद्देश्य को सफल बनाने में मीडिया की विशिष्ट भूमिका रही है। सहसचिव रक्तवीर चौधरी अजय सिंह ने कहा कि देहदान कर्तव्य संस्था संस्था रक्त दान में भी सहयोगी बन रही है। डॉ सुनील कुमार (हैंड्स फ़ॉर हेल्प ) ने कहा कि संस्था के बारे में सकारात्मक विचार आ रहे हैं। इस अवसर पर भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , दिलीप वार्ष्णेय, किरन वार्ष्णेय, विवेक अग्रवाल, सत्यदेव शर्मा, महेश पाठक ,योगेश शर्मा , ज्ञानेंद्र मिश्रा ,सुधीर कुमार वार्ष्णेय आदि भी सहयोगी बने।

 

 

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version