Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ अपर नगर आयुक्त की बड़ी पहल अब खुले में मूत्र करने वालों पर पड़ा ठोका जुर्माना-कड़ी हिदायत के बाद छोड़ा

 

अलीगढ़ महोत्सव को स्वच्छ व सफ़ाई व्यवस्था से यादगार बनाने का लक्ष्य नगर निगम बेहतर सफ़ाई व्यवस्था रखने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत-अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त

अलीगढ़ महोत्सव में आए दुकानदारों और नागरिकों से अलीगढ़ महोत्सव को पॉलीथिन मुक्त, स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करने की अपील:-नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी/अलीगढ़ महोत्सव में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने दरबार हॉल वीआईपी कैंप कच्चा बाजार लाल ताल बारहदरी,औद्योगिक एवं कृषि कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वीआईपी कैंप के निकट कार पार्किंग स्थल पर नगर निगम द्वारा लगाए गए मोबाइल शौचालय एवं टॉयलेट का प्रयोग ना करते हुए खुले में मूत्र विसर्जित करते हुए स्थानीय दुकानदार व नागरिक को जमकर फटकार लगाई। मौके पर अपर नगर आयुक्त ने खुले में मूत्र विसर्जित कर रहे दो लोगों को पकड़कर जोनल सफाई अधिकारी महेंद्र सिंह को तत्काल नगर निगम अधिनियम सुसंगत धाराओं में जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। मौके पर ही खुले में मूत्र विसर्जित करने व अलीगढ़ महोत्सव की शोभा बिगाड़ने और गंदगी करने के आरोप में उक्त दोनों व्यक्तियों का ₹100 का जुर्माना किया गया । अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने कहा अलीगढ़ महोत्सव को स्वच्छ व सफाई व्यवस्था से यादगार बनाने के लिए नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत है और नगर निगम के इस लक्ष्य में यदि कोई बाधा डालेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में आए सभी दुकानदार व नागरिकों से अपील करते हुए कहा अलीगढ़ की इस ऐतिहासिक धरोहर का मूल्य समझे -पॉलीथिन मुक्त स्वच्छ और सुंदर अलीगढ़ महोत्सव के आयोजन में नगर निगम का सहयोग करें। अपर नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवकुमार जोनल सफाई अधिकारी महेंद्र सिंह वर्कशॉप सहायक धर्मवीर सिंह शैलेंद्र गुप्ता मीडिया सहायक एहसान रब सफाई ठेकेदार आकाश रुपेश आदि मौजूद थे।

 

 

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version