रक्तदान शिविर का शहर विधायक ने फीता काट कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मातृ दर्शन सोसाइटी की ओर से महेश्वरी मांटेसरी बाल मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 15 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ शहर विधायक संजीव राजा ने फीता काट कर किया एवं संस्था के कार्यों की सराहना की। शिविर में सबसे पहले संस्था की अध्यक्ष दुर्गेष मिश्रा ने रक्तदान किया। वही अलीगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ समाजसेवी व रक्त वीर कहे जाने वाले चौधरी अजय सिंह व उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला सिंह ने भी अपने शादी की 38वीं वर्षगांठ पर मातृ दर्शन सोसायटी में लगे रक्तदान शिविर में रक्तदान किया जिसके बाद संस्था की अध्यक्ष और वहां मौजूद शहर विधायक संजीव राजा ने शादी की 38 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दोनों ने एक-दूसरे को फूल माला पहनाने को कहा जहां दोनों रक्त वीरों ने एक-दूसरे के गले में माला डाल कर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और वहां पर मौजूद सभी लोगों ने दोनों को वैवाहिक जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और साथ ही शहर विधायक संजीव राजा ने फूलों का बुक्के देते हुए शादी की सालगिरह शुभकामनाएं दी। इसके बाद लुगना शफीक सहित अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया। मीडिया को जानकारी देते हुए मात्र दर्शन सोसायटी की अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा एनजीओ समय-समय पर ऐसे ही समाज सेवा कार्य करती रहेगी ।