Site icon Pratap Today News

57 बटालियन एनसीसी सेवानिवृत्त सीएचएम की विदाई सीएचएम बी बी शेरस्टा कि विदाई पर सूबेदार मेजर लीला साहब ने धूमधाम से विदाई किया

 

उत्तर प्रदेश – 57 बटालियन एनसीसी उन्नाव के सीएचएम बी बी शेरस्टा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी इस दौरान सभी भावुक हो गए एनसीसी 57 वीं बटालियन के सीएचएम बी बी शेरस्टा सोमवार को सेना से रिटायर होने पर इस दौरान बटालियन के पुराने व नए एनसीसी अधिकारी गण ने उनका फूल माला के साथ एनसीसी कैडेट ने मोमेंटो व प्रसारित पत्र देकर सम्मानित किया एनसीसी के सूबेदार मेजर लीला साहब व अधिकारीगण मौजूदा सूबेदार मेजर ने कहा कि सेना का जवान कभी भी रिटायर नहीं होता बटालियन के अधिकारीगण धुरु छत्री संदीप थापा गनबहादुर थापा ईमान थापा गुरुमीत सारू थापा एनसीसी सिनियर अंकित शुक्ला शिवम आदि उपस्थित रहे।

 

 

उत्तर प्रदेश ब्यूरो
चीफ नीरज जैन
Exit mobile version