Site icon Pratap Today News

किलकारी प्ले वे स्कूल ने करोना महामारी के बीच 72 वा गणतंत्र दिवस मनाया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रामघाट रोड़ स्थित किलकारी प्ले वे स्कूल ने करोना महामारी के बीच 72 वा गणतंत्र दिवस मनाया। यहां इस प्रारूप में एक अनोखा गणतंत्र दिवस था जहां स्कूल का प्रांगण बच्चों की किलकारियों से लुप्त था। केवल अध्यापिकाये, प्रधान अध्यापिका , प्रधानाचार्या मैनेजिंग डायरेक्टर के अलावा विद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण करने के लिए कोई नहीं था। विद्यालय प्रार्थना विद्यालय गीत शांति मंत्र के पश्चात विद्यालय के प्रबंधक डॉ विवेक सारस्वत जी ने प्रधानाचार्या श्रीमती बिपाशा मुखर्जी के साथ ध्वजारोहण किया । तत्पश्चात सम्मिलित राष्ट्रगान हुआ। डॉ विवेक सारस्वत जी ने अपने भाषण में कोरोना महामारी काल में जिन लोगों ने हमारा साथ छोड़ दिया उन सब को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए देश के प्रधानमंत्री एवं कोरोना वॉरियर्स के द्वारा इस दौरान दिए गए योगदान की सराहना की!
प्रधानाचार्या श्रीमती बिपाशा मुखर्जी ने सभी अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें इस बात की याद दिलाता है कि हमारे मौलिक अधिकारों के साथ हमारे कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वाहन करना अत्यंत जरूरी है । जब हम अपने देश के प्रति कर्तव्य का सही तरह से निर्वहन करेंगे और देश प्रेम को सर्वोपरि दर्जा देंगे , तभी देश के संविधान के द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों का सही हकदार है अन्यथा नहीं। इस अवसर पर
मौजूद शिक्षिकाएं श्रीमती प्रेरणा खरे, श्रीमती चंदना बनर्जी, श्रीमती शीतल शर्मा, नीरज शर्मा, रचना ऊंटवाल, शिवांगी मिश्रा, विजय रिचा शिवानी सैनी अंकिता शर्मा ,प्रीति सिंगल, मधुमिता सिंह, दीप्ति शर्मा अनामिका शर्मा एवं अन्य।

 

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version