Site icon Pratap Today News

72 वें गणतंत्र दिवस पर परछाई फाउंडेशन की टीम ने अपने और अलकरीम मेगा मार्ट के कार्यालय पर रिटायर्ड सेना के अफसरों के साथ मिलकर तिरंगा फहरा कर ग़रीब बेसहारा लोगो को बाटे कपड़े

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में परछाई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोएब अहमद व टीम ने कार्यक्रम आयोजन किया जिसमें कैप्टन आसीन खा कैप्टन आर के चौहान,कैप्टन सलीम खां,सूबेदार,मेजर आर के भारद्वाज,सूबेदार मेजर महेन्द्र सिंह,सूबेदार केसी राघव,सूबेदार सलीम खां सूबेदार दिनेश कुमार व परछाईं फाउंडेशन की टीम ने साथ मिलकर परछाई व अल करीम मेगा मार्ट के कार्यालय पर तिरंगा फहराया,और सेना के अफसरों ने लोगों में गणतंत्र दिवस की जानकारी दी व ज़रूरतमन्दों को कपड़े बाटे। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के प्रायोजक अल क्रीम मेगा मार्ट से शादाब खान,नवाज़िश खान,ताबिश खान,शोएब अहमद् व मेगा मार्ट के कर्मचारियों ने पूर्ण योगदान दिया व फाउंडेशन की टीम से अध्यक्ष शोएब अहमद, प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद फरदीन,एडवाइजरी मेंबर मोहम्मद असलम खान,मीडिया प्रभारी लखन वार्ष्णेय,अनुषा तनवीर, शाने हैदर, उबैदुर्रहमान,अहद शकील,अहमद मसूद,गुलशाद, सना खान,अदीबा खान,उज़्मा मुख़्तार,ज़ैनब खानम,ज़हरा नक़वी,शाहबाज़ खान,सना पठान,शमा अंसारी,फरहा खानम,शान ज़ैदी,निदाल खान आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्पूर्ण सहयोग दिया।

 

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version