उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज गौरा चौकी ,गोंडा जनपद में आयोजित एक समारोह में महामंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख़्तर हुसैन ने श्री अज़ीम को सम्मानित करते हुए उनके तथा उनकी संस्था के कार्यों का वर्णन करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में लगातार 6 वर्षों से संस्था से जुड़ कर जिस उत्साह तथा परिश्रम से स्वंयसेवा कर रहे हैं , वो सराहनीय है । उन्होंने एक सामान्य सदस्य के रूप में कार्य करना प्रारंभ किया था और उसके बाद मीडिया प्रभारी के पद कर कार्यरत रहे , आज उपाध्यक्ष के पद पर आसीन हैं। वो संस्था के बहुत से कार्यक्रमों के संयोजक और विभिन्न परियोजनाओं के पर्यवेक्षक भी रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि अज़ीम जी विंग्स ऑफ डिजायर संस्था के उपाध्यक्ष होने के साथ साथ पीरामल फाउंडेशन बहराइच में भी कार्यरत हैं । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री समीर शेरवानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब्दुल अज़ीम वाकई इस सम्मान के हकदार हैं । संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने इस अवसर पर हर्ष जताया ।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान