Site icon Pratap Today News

मिलावटी एवं खुले मसालों की बिक्री करने बालों पर एफडीए विभाग की टीम ने मारा छापा

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मिलावटी एवं खुले मसालों की बिक्री पर रोक लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह के आदेश अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ के अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा के निर्देशन मे व खाद्य सुरक्षा अधिकारी भगवत सिंह के नेतृत्व मे टेंटीगांव तिराहा खैर स्थित दुर्गा जी ट्रेडर्स से से पिसी हल्दी का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया तथा 19 किलोग्राम खुली पिसी हल्दी को जप्त किया गया। खैर कस्बे में बहादुरगंज स्थित योगेश कुमार की किराने की दुकान से पिसी हल्दी व पिसी मिर्च का एक एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया तथा 33 किलोग्राम मिर्च पाउडर व 55 किलोग्राम हल्दी पाउडर जप्त किया गया। टीम में श्री जवाहरलाल श्री राजीव कुमार सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version