Site icon Pratap Today News

मसूदाबाद बस स्टैंड के पास एक वृद्ध असहाय महिला की फोन पर सूचना मिलने के बाद हैंड्स फॉर हेल्प संस्था ने सारसौल वृद्धाश्रम पहुंचाया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था के उपाध्यक्ष राहुल शर्मा जी के पास फ़ोन द्वारा सूचना आयी कि मसूदाबाद बस स्टैंड के पास एक वृद्ध महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। कृपया सहायता के लिए पहुंचें। तत्काल ही हैंड्स फ़ॉर हैल्प की QRT टीम उस वृद्धा के पास पहुंची तो देखा वो काफी दयनीय स्थिति में इस कड़कड़ाती ठंड में पड़ी हुई थीं। तदोपरांत ये भी पता चला कि वृद्धा मूक बधिर भी हैं। तुरंत ही संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार, राहुल शर्मा व विशाल भारती जी ने उस वृद्ध महिला को संभाला और उसे सारसौल स्थित सियाराम वृद्धाश्रम तक पहुंचाया ताकि उनकी देखभाल अच्छे से हो सके। वहां पहुँचकर वृद्ध अम्माजी काफी खुश व संतुष्ट दिखीं। आज का यह कार्य आत्म संतुष्टि व मानवीय संवेदनाओं से प्रेरित था जोकि हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था का एक मात्र उद्देश्य है। और संस्था हमेशा इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सदा प्रयासरत रहेगी।
धन्यवाद।

 

 

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version