Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ में नवागत मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कार्यभार ग्रहण किया

 

शासन की प्राथमिकताओं, विकास और कानून व्यवस्था पर रहेगा फोकस

 

स्मार्ट सिटी योजना में जनता की सुविधाओं एवं अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य मे लाएंगे तेज़ी

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मण्डलायुक्त श्री जी. एस. प्रियदर्शी का स्थानांतरण हो गया। उनके स्थान पर चित्रकूट के मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल को अलीगढ़ के मण्डलायुक्त के रूप में दायित्व सौंपा गया है। गौरव दयाल मंडल के जनपद एटा में जिला अधिकारी के पदीय दायित्यों का बखूबी ढंग से निर्वहन कर चुके हैं। श्री प्रियदर्शी को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव के पद पर भेजा गया है। श्री प्रियदर्शी ने 1 वर्ष पूर्व 2 जनवरी 2020 को मंडल में अलीगढ़ मण्डलायुक्त का कार्यभार ग्रहण किया था। अपने 1 वर्ष से अधिक के कार्यकाल में पूरी तरह से निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए मंडलायुक्त के पदीय दायित्वों का निर्वहन किया। शासन के निर्देश पर नवागत मण्डलायुक्त ने मंगलवार अलीगढ़ पहुंचकर बुधवार को विधिवत कार्य भार ग्रहण किया। बुधवार को अवकाश के बावजूद भी उन्होंने कमिश्नरी कार्यालय परिसर का घूम घूम कर जायज़ा लिया। श्री गौरव दयाल 2004 बैच के स्वच्छ छवि के युवा अधिकारी हैं। आप मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अयोध्या में मुख्य विकास अधिकारी, एटा, जौनपुर, मुजफ्फरनगर, झांसी, बरेली, आगरा और लखीमपुर खीरी में दो बार समेत अब तक कुल 7 जनपदों में जिलाधिकारी के पद पर रह चुके हैं। इसके साथ ही वह लखनऊ में कई विभागों के विशेष सचिव एवं प्रबंध निदेशक भी रहे हैं। मण्डलायुक्त के रूप में आपकी यह दूसरी पोस्टिंग है। इस से पहले आप चित्रकूट में मण्डलायुक्त रहे हैं। चित्रकूट में आपका कार्यकाल 1 साल से अधिक का रहा है। मण्डलायुक्त के पद को संभालने के उपरांत उन्होंने कहा कि वह शहर को स्मार्ट बनाने के लिए हर सम्भव कदम उठाएंगे और आम जनमानस की सुविधाओं एवं ज़रूरत के अपेक्षा अनुरूप कार्यों को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। शासकीय योजनाओं को पात्रों एवं ज़रूरतमंदों तक पहुंचना सुनिश्चित कराया जाएगा।शासन की प्राथमिकता वाले बिंदुओं की नियमित गहन समीक्षा कर उन्हें प्रदेश में प्रथम लाने की भरपूर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने पर पूरा फोकस रहेगा।

 

 

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version