Site icon Pratap Today News

ज्ञान महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता निबंध प्रतियोगिता में 78 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ज्ञान महाविद्यालय अलीगढ़ जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता के मार्गदर्शन में एक मतदाता जागरूकता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 19/01/2021 को सरस्वती भवन में किया गया ।।कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस व संयोजक डॉ सोमवीर सिंह ने प्रतियोगिता के विषय”सभी मतदाता बनें,सशक्त,सतर्क, सुरक्षित व जागरूक” पर चर्चा करते हुए विषय के महत्व को बताया, सह संयोजक डॉ ललित उपाध्याय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के 78 छात्र छात्राओ ने भाग लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ जी जी वार्ष्णेय,डॉ हीरेश गोयल,डॉ विवेक मिश्रा,डॉ वी के वर्मा,डॉ संध्या सेंगर,डॉ बीना अग्रवाल,मोहम्मद वाहिद,इंदु सिंह,डॉ दुर्गेश शर्मा,डॉ एच एस चौधरी,डॉ सुहैल अनवर,अकलीम वसी प्रवीण कुमार,शची भारती,डॉ नीलम सिंह,डॉ डी एन गुप्ता, सुचेता सिंह, चेतन सहित बी एड विभाग से शिवानी सारस्वत,डी एल एड विभाग से आर के शर्मा,शोभा सारस्वत आदि अन्य प्राध्यापक,प्राध्यापिकाओ का सहयोग रहा।

 

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version