उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गत वर्षों की भांति इस बार भी शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प मित्रनगर ने अपना वार्षिक रक्तदान शिविर जिला मलखानसिंह अस्पताल में लगाया जिसका उदघाट्न cmo बीपीएस कल्याणी ने किया। हैंड्स फ़ॉर हैल्प वही संस्था है जिसने सम्पूर्ण लॉक डाउन में नियमित रूप से “जनता रसोई” का संचालन किया था और लगभग 1.5 लाख खाने के पैकेट सुबह शाम लोगों के घरों तक पहुँचाए। इसके अलावा दवाइयां, बच्चों के लिए दूध आदि भी मुहैया कराए । उसी संदर्भ में आज रक्तदान शिविर के साथ साथ उन सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाया और लोगों तक लगातार राहत सामग्री पहुँचाते रहे। सम्मान पाने वालों में वो लोग भी शामिल रहे जिन्होंने कोविड-19 में स्वास्थ्य व अन्य ज़रूरी सेवाओं में अपना अमूल्य योगदान दिया जिनमें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विभव वार्ष्णेय, डॉ अभिषेक वार्ष्णेय, रॉबिनहुड आर्मी से डॉ हर्ष गुप्ता, डॉ एस के गौड़, डॉ डीके वर्मा आदि शामिल रहे। इस शिविर में लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। इसमें पहली बार ऐसे दृश्य देखने को मिले जहाँ एक व्यक्ति रक्तदान कर नहीं पता था वहीं दूसरा व्यक्ति रक्तदान की प्रतीक्षा में खड़ा दिखाई पड़ता था। यह सभी संस्था सदस्यों के कठोर परिश्रम का ही नतीजा है। समाज सेवा की उसी श्रृंखला में लगाए गए इस रक्तदान शिविर में लगभग 151 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ । संस्था पिछले 10 वर्षों से आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए भी सक्रिय है। अभी हाल ही में संस्था ने आगरा की एक असहाय महिला सुनीता देवी के दिल का ऑपरेशन मेडिकल में कराया था। इस मौके पर संस्थायक्ष सुनील कुमार के साथ, चौ.अजय सिंह रक्तवीर,विशाल वार्ष्णेय, राहुल वशिष्ठ, विशाल भारती, डॉ आकांक्षा सिंह, मिंकू गर्ग, नरेश शर्मा, भुवनेश शर्मा, पीयूष अरोरा, जॉली मामा, अरुण कुमार, चिराग कुमार, शिवम माहेश्वरी, रामु भाई, दीपक खन्ना, कपिल कुमार, आदि लोग मौजूद रहे ।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान