उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में ऐटा चूँगी स्थित क्वार्सी वाईपास पर श्री पिपलेश्वर बालाजी मंदिर पर आज मकर संक्रांति पर्व पर विश्व हिन्दू महासंघ गाँधी नगर मण्डल की ओर से खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू महासंघ के जिला अध्यक्ष संदीप कुशवाह मौजूद रहे। सभी भक्तो में खिचड़ी का आनन्द लिया। इस समय गाँधी नगर मण्डल की समस्त टीम के साथ अध्यक्ष पाशल राघव , उपाध्यक्ष जय प्रकाश सैनी , रोहन कुमार , मोहित नागर , कुशल पंडित माधव ठाकुर, कपिल सिंघल ,ग़ोविंद ठाकुर ,कार्तिक सैनी , राजा ठाकुर , रोगेंद्र सेंगर महेश सूर्यवंशी लोग मौजूद रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन