Site icon Pratap Today News

ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी फिल्म”मनरीत कि शादी”पोस्टर व प्रोमो का हुआ लोकार्पण, कलाकारों को मिला सम्मान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में फ़िल्मी दुनियां में ऑलिवुड के रूप में निरंतर कदम बढ़ा रहे अलीगढ़ में रविवार को इंडिया गो फ़ास्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित की जाने बाली वेब सीरीज़ फ़िल्म “मनरीत की शादी में जरूर आना” के पोस्टर व प्रोमो को अथितियों ने रिलीज़ किया। वेदनगर बैंक कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन के कन्वीनर व प्रोड्यूसर पंकज धीरज , फ़िल्म निर्माता भूपेंद्र सिंह व फ़िल्म निर्देशक ज़ाकिर शेख़ ने फ़िल्म के पोस्टर व प्रोमो को रिलीज़ किया। मुख्य अथिति सांसद सतीश गौतम रहे थे।। मुख्य किरदार लॉयन सत्यम शर्मा व अभिनेत्री हिमांशी गुप्ता के द्वारा फिल्माया गया है। वेबसीरीज़ फ़िल्म की प्रोड्यूसर पूनम यादव , निर्देशक

कमल यादव व राजा राणा ने इंडिया गो फ़ास्ट वेब प्लेटफॉर्म व फ़िल्म के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी।निर्देशक कमल यादव ने बताया कि इस वेवसीरिज के द्वारा अलीगढ़, आगरा और दिल्ली के कलाकारों को एक बड़े प्लेटफॉर्म पर अभिनय करने का मौका दिया गया है। फ़िल्म को 26 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा,जिसे दुनिया देख सकेगी। ये वेब सीरीज़ हास्य, व्यंग्य व वर्तमान के भौगोलिक शादी के माहौल पर आधारित है। इस दौरान निर्देशक व कलाकार राजा राणा,पटकथा लेखक व हीरो लॉयन सत्यम शर्मा, अभिनेत्री हिमांशी गुप्ता, गौरव गुप्ता,संजय सिंह, चंद्रमोहन आदि को सम्मानित भी किया गया।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version