Site icon Pratap Today News

नए वर्ष की शुरुआत में विंग्स ऑफ डिजायर को फिर मिला अवार्ड

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एनजीओ स्टोरी सोशल मंच द्वारा वर्चुअल समारोह एनजीओ ऑफ द ईयर अवार्ड 2020 के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत तथा सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया , जिस में अलीगढ़ की जानी मानी सामाजिक संस्था द विंग्स ऑफ डिजायर को युवा कौशल विकास एवं कल्याण के लिए एनजीओ ऑफ द इयर 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया ।ये जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री समीर शेरवानी ने बताया कि देश भर से इस सम्मान के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, कला, महिला सशक्तिकरण , युवा कल्याण आदि क्षेत्रों में कार्यरत संस्थाओं से आवेदन मांगे गए थे ।संस्था को ये अवॉर्ड पूर्व में किए गए कार्यों तथा लॉकडाउन में उल्लेखनीय योगदानों के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है । ज्ञातव्य हो कि कोविड -19 महामारी के कारण ये सम्मान समारोह वर्चुअल आयोजित किया गया है । अवॉर्ड मिलने पर संस्था के अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अब्दुल अज़ीम, सचिव मो.अज़ीम, वित्त अधिकारी माधुरी वशिष्ठ
संयुक्त सचिव मो.जिब्रान, सलाहकार अनस, आयुष, कोषाध्यक्ष प्रखर अग्रवाल , मिफ्ताहुल ,आफरीन,साजिद , इंतज़ार , अरीबा , अलीजा आदि ने हर्ष जताया ।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version