Site icon Pratap Today News

खाद्य स्वास्थ्य विभाग की दोहरी मानसिकता के कारण जनता को मिलावटी और नकली भोजन सामग्री खाने से हो रही मजबूर

पुलिस चौकी के निकट बिक रही दूषित खाद्य सामग्री

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में – खाद्य स्वास्थ्य विभाग की दोहरी मानसिकता के कारण जनता को मिलावटी और नकली भोजन सामग्री खाने से हो रही मजबूर है। जान माल की हानि जिस पर ना तो सरकार ध्यान दे रही है और ना ही खाद्य स्वास्थ्य विभाग जिससे जनता मिलावटी खाना खा ने को है । मजबूर अब देखने वाली बात है कि खाद्य स्वास्थ्य विभाग त्यौहार का समय आने पर ही आखिर क्यों आती है जनता के स्वास्थ्य का ध्यान आखिर क्यों ?

थाना बन्नादेवी क्षेत्र में रघुवीर पुरी पुलिस चौकी के निकट खुले आम दूषित पनीर की बिक्री खुले आम हो रही है। जिस पर खाद्य स्वास्थ्य विभाग की नजर नहीं पहुँच रही हैं । क्युकी खाद्य स्वास्थ्य विभाग की नजर हमेशा शहर के बड़े-बड़े दुकानदारों पर होती हैं । क्युकी जब भी बड़े दुकानदारों के दुकान पर जब जांच हो तो वह आराम से अधिकारियों को ले दे कर मामला निपटा सकें । जिससे दुकानदारों को और जांच करने आए अधिकारीयों का फायदा हो सके अब ऐसे में महानगर की छोटी छोटी गालियों में दुकान चला रहे दुकान स्वामी कई दिनों के रखे पनीर की बिक्री कर रहे है। और मोटा मुनाफा कमा रहे हैं । जी हां हम आप को बता दे कि रघुवीर पुरी पुलिस चौकी के निकट अंदर रघुवीर पुरी चौराहे पर पंडित जी पनीर भंडार के नाम की दुकान से कल रात 8 बजे एक ग्राहक ने पनीर खरीद कर अपने घर लेकर गया। तो उसने देखा की दुकानदार ने पनीर को केई दिनों का रखा पनीर दे दिया है । जिसमें काफ़ी दुर्गंध और खटान आ रहा है। जिसमें जब ग्राहक ने पंडित जी पनीर भण्डर के दुकान स्वामी सोनू से दूषित पानीर की शिकायत करी तो दुकान स्वामी सोनू अपने पनीर को लेकर झूठी तारीफें करने लगा और जब ग्राहक ने उसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग में करने को कहा तो दुकानदार सोनू उल्टा ग्राहक पर बिगड़ गया। और कहने लगा की आपसे जो बन पड़े वो कर लेना। और दुकानदार ने एक तथाकथित पत्रकार से ग्राहक को धमकाने की मानसिकता को लेकर फोन करते हुए दुकानदार से समझौता करने की बात कहने लगा अब ऐसे में यह मिलावटी दुकानदार ऐसे पत्रकार का सहारा लेकर अपनी दुकान चला रहे हैं ।अब अंत में सबसे बड़ा सवाल अगर उठता है कि दूषित पनीर को खाने के बाद अगर किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होती तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता है , प्रसाशन , खाद्य विभाग या खुद दुकान स्वामी की इस मामले में आप जनता की क्या राय है। कि खाद्य विभाग को ऐसी दुकानों को चिन्हींत कर खाद्य पदार्थों का सैम्पल लेकर जाँच करें जिससे भविष्य में कभी कोई दुकानदार जादा मुनाफा के लालच में दूषित खाद्य सामग्री की बिक्री न कर सकें।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version