Site icon Pratap Today News

आर0 एस0 टूर एंड ट्रेवल्स का भव्य उद्घाटन ठा0 रघुराज सिंह राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने किया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शनिवार को सिंधोली स्थित आर0 एस0 टूर एंड ट्रेवल्स का उदघाटन ठाकुर रघुराज सिंह माननीय राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने फीता काटकर किया। सर्वप्रथम टूर एंड ट्रेवल्स के प्रोपराइटर सचिन शर्मा ने माननीय मंत्री जी का भव्य स्वागत किया। प्रसिद्व साहित्यकार श्री प्रकाश ‘सृजन’ ने बैज व माला पहनाकर स्वागत प्रारम्भ किया। माल्यापर्ण से स्वागत करने वाले सर्वश्री अजय जादोन, अंशुल राठौर, विमल दीक्षित आदि प्रमुख थे। बाद में प्रोपराइटर की कुर्सी पर बैठकर माननीय मंत्री जी ने आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान माननीय मंत्री जी को स्मृति चिन्ह तथा उत्तरीय पहनाकार सम्मानित किया गया। उसके उपरांत सचिन शर्मा के आवास पर मंत्री जी और उनके सहयोगियों ने जलपान तथा भोजन प्राप्त किया तथा संस्थान की सफलता की कामना की।कार्यक्रम में रामखिलाड़ी शर्मा , चित्रा दीक्षित, लोकीराम, अंशुल शर्मा, नीशू सिंह रिंकू ठाकुर, राकेश शर्मा, लखन शर्मा, वी पी सिंह अनिता शर्मा तान्या शर्मा बाला शर्मा खुशी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version