Site icon Pratap Today News

कोल विधायक अनिल पाराशर द्वारा धनीपुर ब्लॉक के कोछोड़ में नवनिर्मित पंचायत घर का फीता काटकर लोकार्पण किया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोल विधायक अनिल पाराशर द्वारा धनीपुर ब्लॉक के कोछोड़ में नवनिर्मित पंचायत घर का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके लिए ग्राम प्रधान कमला देवी ने समस्त ग्राम वासियों की तरफ से कोल विधायक का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के पूर्व दिवस पर उनके श्री चरणों मे नमन करता हूँ वंदन करता हूँ। कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की तरह माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार भी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धान्त पर काम कर रही है। कोल विधायक ने कहा कि पिछली सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण दिया और अपने उद्देश्यों को पूरा किया जबकि राज्य की मौजूदा सरकार प्रदेश की कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और अपराधियों के प्रति सरकार सख्त रवैया अपना रही है। अपराधियों की जगह जेल में है । कार्यक्रम स्थल पर गरीबो व जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण भी किया गया। यहां मुख्य रूप से एस डी एम कोल अनिता यादव,ग्राम प्रधान कमला देवी, पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेंद्र पाल सिंह लालू , कमल प्रताप सिंह, राधेश्याम सिंह, जितेंद्र तोमर ,संजीव पाराशर,अजय शर्मा,कुशल पाल ,अजय पाल ,जितेंद्र पाल,संजय सिंह बृजेश सिंह,ग्रीश पाराशर कप्तान सिंह,अजय शर्मा कैलाश सिंह,सतपाल सिंह, पूरन सिंह,अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version