Site icon Pratap Today News

भारतरत्न मालवीय जी जन्मोत्सव पर सेमिनार 25 को प्रमुख बुद्धिजीवी व पत्रकार होंगे सम्मानित

अलीगढ़ – पंडित मदन मोहन मालवीय चेतना परिषद,उप्र व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ,अलीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 25 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर “(मालवीय जी का पत्रकार स्वरूप और समाज सुधार)” विषयक सेमिनार का आयोजन, डीएम आवास के सम्मुख श्री अक्रूर महाराज पार्क में किया जा रहा है।जिसमे विशिष्ट वक्ता अपना व्याख्यान देंगे।इस विशाल सेमिनार में आध्यात्मिक गुरु सुनील कौशल जी महाराज,प्रेस काउंसिल के सदस्य अशोक नवरत्न,नव निर्वाचित एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह ,उपजा के प्रदीप शर्मा,अरिमा के प्रदीप सारस्वत,द वर्किंग जर्नलिट्स प्रेस क्लब के सुरेंद्र शर्मा व पंकज धीरज, पं. मदन मोहन मालवीय चेतना परिषद(उप्र) के महामंत्री राजा राम मित्र आदि सेमिनार की शोभा बढ़ाएंगे। जबकि इस सेमिनार में जहां विशिष्ट जनों का सम्मान होगा वहीँ अभा ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ,मण्डल अध्यक्ष धनन्जय शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का संचालन करेंगे।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version