Site icon Pratap Today News

कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होगा – डॉ दुर्गेश कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

टीका लगाने के लिए ट्रेंड स्वास्थ्यकर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना वायरस का टीका लगाने के लिए ट्रेेंड स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कोल्ड चेन तैयार कर लिया गया है। सभी ड्रीप फ्रीजर को ठीक करा दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार है। अब सरकारी अस्पताल अथवा प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी सेंटर आदि के स्वास्थ्य कर्मियों की सूची बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद में करीब 75 सरकारी अस्पताल, 424 नर्सिंग होम अस्पताल, लैब एवं जांच केंद्र आदि पंजीकृत हैं। 559 की सूची तैयार हो चुकी है । उन्होंने बताया कि टीके को ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही हैं। टीका सुरक्षित रखने के लिए बन्नादेवी में कोल्ड चेन तैयार है। डीप फ्रीजर ठीक करा दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की सूची तैयार की जा चुकी है अब निजी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की सूची पर काम हो रहा है। सूची के अनुसार ही टीके लगाए जाएंगे । जेएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक एवं इंटर्न आदि की भी सूची तैयार की जाएगी । उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ शरद गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस का टीका 2021 जनवरी तक आने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। इसको लेकर शासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है । टीका लगाने के लिए ट्रेंड स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार है ।

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version