Site icon Pratap Today News

कचरा प्रबंधन एवम प्राकृतिक कृषि पर हुआ प्रशिक्षण का आयोजन गो पालकों का भी हुआ सम्मान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ब्रजकिसान उत्पादक संगठन एवं यूथ फ़ॉर नेशन के संयुक्त तत्त्वाधान में कचरा प्रबंधन एवम प्राकृतिक कृषि पर प्रशिक्षण का आयोजन अकराबाद ब्लॉक के भदरोई गांव, नगरिया भूड़ एवं अलीगढ़ शहर के प्रीमियर नगर कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ से पधारे लोकभारती के संगठन मंत्री बृजेन्द्र पाल सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सर्वप्रथम ग्राम भदरोई जहां आस पास के चार गांव के दर्जनों किसानों को फसलों के लिए प्राकृतिक खाद, दवा व शक्ति वर्धक टॉनिक बनाने का प्रशिक्षण प्रायोगिक रूप से करते हुए ब्रजकिसान एफपीओ के सीईओ व प्रशिक्षण प्रमुख सन्तोष सिंह द्वारा किसानों को सिखाया गया।

इस अवसर पर प्राकृतिक कृषि के महत्व पर विषय रखते हुए लोकभारती के संगठन मंत्री श्री बृजेन्द्र पाल सिंह द्वारा बताया गया कि भूमि की क्षीण होती उर्वरा शक्ति की समस्या आज विकराल रूप धारण कर चुकी है जिसका एक मात्र समाधान गो आधारित प्राकृतिक कृषि ही है। जिसके माध्यम से हम एक देशी गाय से तीन एकड़ खेती बिना किसी रसायनिक खाद एवं कीटनाशक के कर सकते है। देशी गाय के महत्व के बारे में शेखाझील क्षेत्र विकास समिति के संरक्षक डॉ ओम प्रकाश जी द्वारा बताया गया। साथ ही तीन दर्जन देशी गोपालकों को सम्मान पत्र देते हुए सम्मानित भी किया गया।

अन्त में अलीगढ़ शहर के प्रीमियर नगर कॉलोनी में प्रबुद्ध नागरिकों के बीच शहरी क्षेत्र में जैविक कचरा प्रबंधन एवम इसका खाद के रूप में उपयोग के विषय पर प्रत्यक्ष प्रयोग करके बताया गया।
यहां साधना प्रकृति की प्रकल्प के माध्यम से किचन गार्डन स्थापित करने वाले मुकेश राजपूत एवं पार्क व्यू अपार्टमेंट की छत का जीर्णोद्धार करने वाली आर्किटेक्ट नित्या वार्ष्णेय का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में पूनम सिंह, अशोक कुमार, बलमुनि कश्यप, संजय, दिनेश, डॉ राजीव अग्रवाल, डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा, डॉ विभव वार्ष्णेय, डॉ अनूप वार्ष्णेय, अशोक चौधरी, रवि राठी, विपिन शर्मा, नितेश वार्ष्णेय, मुकेश सैनी, योगेश शर्मा, गोपाल भैया, डॉ राजकुमार ऋषि, अंजू अग्रवाल, आदि उपस्थित थे ।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version