Site icon Pratap Today News

टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कला उत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कला उत्सव 3 दिसंबर 2020 से 4 दिसंबर 2020 को श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया lजिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर थी इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कियाl प्रतियोगिता में श्री टीकाराम गर्ल्स इंटर कॉलेज कि 2 मेधावी छात्राओं का चयन राज्य स्तर पर हुआ। इस प्रतियोगिता में 6 जिलों का चयन हुआ जिसमें श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज ने अपना स्थान बनाया। दृश्य चित्र प्रतियोगिता मैं नेहा कुमारी कक्षा 12 व सितार (वादन) में गार्गी वर्मा कक्षा 12 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l विद्यालय की इन छात्राओं का मार्गदर्शन श्रीमती रंजना देवी, श्रीमती रेखा रानी,और श्रीमती सीमा कुमारी कुमारी रूबी द्वारा किया गया। विद्यालय की दोनों छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक विद्यालय के प्रबंधक महोदय विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉक्टर इंदू सिंह जी ने छात्राओं के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version