Site icon Pratap Today News

उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्र जनताराज पार्टी का स्थापना दिवस समारोह

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्वतंत्र जनताराज पार्टी का स्थापना दिवस बुधवार को उत्साह के साथ मनाया गया । इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश माहौर मुख्य रूप से मौजूद रहे । पार्टी के 4 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के पदाधिकारियों ने डॉक्टर अंबेडकर, संत कबीर व वीरांगना झलकारीबाई के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करके किया । पार्टी के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्ष जगदीश माहौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत शरण माहौर, श्रोती लाल माहौर, उद्योगपति महेंद्र माहौर आदि का माल्यार्पण करके स्वागत किया । इस मौके पर सैकड़ो लोगों को स्वतंत्र जनताराज पार्टी की सदस्यता दिलाई गई । ऐसे सभी लोगों का स्वागत व सम्मान किया गया ।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत शरण माहौर ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों ने आम जनता को ठगा है । उन्होंने भाजपा के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में आते ही भाजपा ने जनविरोधी कानून बनाए और अडानी अम्बानी को लाभ पहुँचाया । जबकि गरीब जनता सिर्फ शोषण और उत्पीड़न का शिकार हुई । उन्होंने कहा कि 2022 में उनकी पार्टी यूपी की सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश माहौर ने कहा कि जनता को भाजपा सिर्फ झूठके अंधेरे में रखना चाहती है, देश के किसान सड़को पर आंदोलन करने को मजबूर है । जबकि सरकार किसानों की आवाज को दबा रही है । देश का अन्नदाता परेशान है, और सरकार धनवानों के हित में काले कानून ला रही है । उन्होंने कहा कि वो वक्त बीत गया जब शासक का जन्म रानी के गर्भ से होता था, अब राजा बैलेट बॉक्स से पैदा होता है । जनता वोट की ताकत को पहचान चुकी है । उन्होंने कहा कि देश के हालातों को देखकर आप समझ सकते हैं कि देश में बेरोजगारी, निजी करण, शिक्षा , चिकित्सा का व्यवसायीकरण मजदूरों कर्मचारियों अधिकारियों किसानों का शोषण, मौलिक अधिकारों का हनन बड़े पैमाने पर हो रहा है । संक्षेप के साथ कहा जाए तो नॉन जनरल वालों के सत्यानाश बड़े पैमाने पर हो रहे हैं । मतलब नॉन जनरल वालों को आजाद देश में फिर से गुलाम बनाने के नियम कानून बनाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमारी सत्यानाशी का मूल कारण नॉन जनरल के नेतृत्व की सरकारों का बनना है । हमारे 90% नॉन जनरल के नेतृत्व में सरकार ना बनने का मूल कारण यह है कि हमारे नॉन जनरल के नेता अलग-अलग चुनाव लड़ते हैं जबकि जनरल के नेता यूपीए व एनडीए गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं , इसलिए यह बात स्पष्ट हो गई है कि अब अपने नॉन जनरल के नेतृत्व वाले दलों के अध्यक्षों को भी गठबंधन बनाकर संगठित होकर चुनाव लड़ने जरूरी हो गए हैं । तभी नॉन जनरल के नेतृत्व में सरकारें बनेंगी, तभी अपने ओबीसी , एससी, एसटी , मुस्लिम, सिख , इसाई , बौद्धों को हो रहे प्रत्याशियों से बचाया जा सकता है । तभी देश के सर्वजन कल्याणकारी संविधान को सुरक्षित और संरक्षित किया जा सकेगा । उन्होंने कहा कि नॉन जनरल के नेतृत्व की सरकारें बनाने के लिए देश के मिशनरी राजनेताओं व सामाजिक नेताओं ने मिलकर आईडीए गठबंधन का गठन 21 जुलाई को कर लिया है । अतः सभी से आईडीए गठबंधन की अपील है कि सभी मिलकर आईडीए गठबंधन का समर्थन तन मन धन से करें । इस मौके पर यहाँ जिला अध्यक्ष रामगोपाल माहौर, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र माहोर,जिला सचिव दीपक कोरी साहब, प्रमोद कुमार , कैलाश चंद्र , सूर्या माहौर, मनोज माहोर, नत्थू सिंह माहौर , राजू फोटो वाले आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version