Site icon Pratap Today News

भारतीय किसान यूनियन भानु अलीगढ़ के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नोएडा दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल हुए

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन भानु अलीगढ़ के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नोएडा दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल हुए एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा भानु प्रताप सिंह और प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के साथ 8 दिसंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई

प्रदेश उपाध्यक्ष जैकी ठाकुर ने बताया कि जेवर टोल पर किसानों को धरना प्रदर्शन में जाने से रोका जा रहा है जिन वाहनों पर भारतीय किसान यूनियन भानु का लोगो या स्टीकर भी लगाएं तो उसे आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा उन्होंने कहा कि सरकार भारतीय किसान यूनियन भानु से डर गई है इसलिए उनके कार्यकर्ताओं और किसानों को को धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं होने दिया जा रहा
प्रदेश महासचिव डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा के भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे जब तक कि किसानों की मांगें नहीं मानी जाती उन्होंने अलीगढ़ की जनता से किसानों से एवं व्यापारियों से अपील की कि 8 तारीख को देशव्यापी बंद में किसानों का सहयोग करें अपने प्रतिष्ठान बंद रखें क्योंकि किसान अन्नदाता है वह आज दुखी है इसलिए इस देशव्यापी बन्द में सभी सहयोग करें किसी राजनीतिक पार्टी के दबाव में काम न करें जिला अध्यक्ष बबलू प्रधान ने कहा कि कल दिनांक 7 दिसंबर दिन सोमवार को 12:00 बजे अलीगढ़ के पदाधिकारियों की मीटिंग करके निर्णय लिया जाएगा किसानों के देशव्यापी बंद को कैसे सफल बनाया जाए और सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे अपने-अपने क्षेत्र में व्यापारियों ट्रांसपोर्ट एवं अन्य साथियों को इस बंद के लिए सहयोग की मांग करें। नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन में अलीगढ़ से देवेंद्र पाल सिंह चंद्रपाल सिंह बघेल ,अशोक सिंह डेनी ठाकुर ,सुनील कुमार सिंह ,सुरेंद्र सिंह रामगोपाल शर्मा ,विकास लोधी ,सतीश कुमार सुधीर, कुमार जय सिंह, श्रवण कुमार बघेल, अजीत बालियान, सुमित, अनिलसहित अनेक किसान सम्मिलित हुए।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version