Site icon Pratap Today News

कोरोना काल में मरीजों की सेवा में दिन-रात जुटे हैं एम्बुलेंस कर्मी

-करीब 76 कर्मचारी लगातार दे रहे हैं सेवा, -16494 मरीजो को एम्बुलेंस की एमरजेंसी सेवा प्रदान की गई है

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना काल में जहाँ चिकित्सक कोरोना  योध्दा बनकर उभरे हैं, वहीं 108, 102 एम्बुलेंस  सेवा और  एडवांस लाइफ सपोर्ट(ALS) एम्बुलेंस के कर्मचारी किसी से पीछे नहीं हैं। एम्बुलेंस चालक रात हो या दिन सूचना मिलने पर तत्काल कोरोना के मरीजों को अस्पताल  में भर्ती कराने में जुटे हैं। कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन उनका जज्बा वैसे ही बना हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने कहा एंबुलेंस सेवा के कार्यरत कर्मचारियों का ध्यान रखा जा रहा है। समय-समय पर उनकी जांच कराई जाती है । वही एंबुलेंस पर तैनात चालक व मेडिकल तकनीशियन को कई समाजसेवी संस्थानों में इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया है । कोरोना काल में एंबुलेंस कर्मियों के अदम्य साहस को जिले में बड़ी संख्या में लोगों को समय पर उपचार मिला है ।ऐसे योद्धाओं की वजह से ही हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं । जिला प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि जिला अलीगढ़ में कोरोना काल में पंडित दीनदयाल जिला संयुक्तत चिकित्सालय, होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज छैरत, अतरौली, हरदुआगंज में अब तक 16494 मरीजो को एम्बुलेंस की एमरजेंसी सेवा प्रदान की गई है। इनमें से 8412 कोरोना के मिलते-जुलते लक्षण वाले भी शामिल हैं । इन मरीजो को ले जाने के लिए 108 की 33 एम्बुलेंस व 03 एडवांस लाइफ सपोर्ट लगातार अपनी सेवायें दे रही है। इन एम्बुलेंस से कोरोना के मरीजो को चिन्हित कर तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया जाता है । डी0पी0एम. एम.पी. सिंह ने बताया सेवा के कार्यरत कर्मचारियों का भी ध्यान रखा जा रहा है, और समय-समय पर उनकी जांच कराई जाती है। वहीं एम्बुलेंस पर तैनात चालक व मेडिकल तकनीशियन को कई समाज सेवी संस्थानों ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी  किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से कोविड-19 एंबुलेंस के रोगियों को भर्ती कराने हेतु डीसीपीएम कमलेश कुमार चौरसिया का योगदान सराहनीय रहा क्योंकि यह दिन रात मेहनत करके एक-एक पेशेंट को सरकारी अस्पतालों हेतु भर्ती का कार्य कराते हैं उन्होंने बताया कि एंबुलेंस कर्मी दिन रात कोविड-19 के मरीजों को विभिन्न सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने का कार्य कर रहे हैं अलीगढ़ की जनता से निवेदन है कि वह एंबुलेंस कर्मियों का सहयोग प्रदान करें व साथ ही साथ शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें !

— कर्मचारी सेवा में जुटे 

कोरोना काल मे एम्बुलेंस कर्मियों के ही अदम्य साहस से जिले में बड़ी संख्या में लोगो को उपचार मिल रहा है।  जिले के 108 की 33 एम्बुलेन्स, 102 की 43 एम्बुलेंस व 03 एडवांस लाइफ  सपोर्ट एम्बुलेंस है । जो लगातार लोगो के लिए वरदान साबित हो रही है। सभी एम्बुलेंस हर बीमारी से प्राथमिक तौर पर निपटने के लिए मेडिसिन से लेकर ऑक्सीजन देने में सुसज्जित रहती है। सभी एम्बुलेंस को समय समय पर सैनिटाईज भी किया जाता है व हर कोविड के केस में जाते समय एम्बुलेंस को पीपीई किट भी मुहैया भी कराई जाती है। इस सेवा में लगभग 76 कर्मचारी जुटे है ।

जज्बे के साथ निभा रहे अपना कर्तव्य:

मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अस्पताल के एंबुलेंस कर्मी करन यादव और आकाश ने कहा मैं कोरोना काल में बिना डरे पिछले 6 माह से लगातार मरीज को सेवा दे रहा हूं । कोरोना काल में दिन-रात कभी भी जब मरीज को एंबुलेंस की आवश्यकता होती है तो मैं इसके लिए तैयार रहता हूं और अपनी जिम्मेदारी को खूब आगे भी अच्छे तरीके से निभाता रहूंगा ।

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version